टीवी के सबसे पॉपुलर एक्टर में शुमार पार्थ समथान ( Parth Samthaan Birthday) का आज जन्मदिन है। पार्थ समथान अपने स्टाइलिश लुक्स के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। पार्थ समथान (Parth Samthaan) का जन्म 11 मार्च 1991 में पुणे में हुआ था। पार्थ ने अपनी स्कूलिंग पंचगनी से पूरी की है। अपने कॉलेज के दौरान ही वह एक्टिंग सीखने मुंबई आ गए। पार्थ का नाम बॉलावुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ भी जुड़ चुका है।
टीवी के महंगे एक्टर हैं पार्थ
पार्थ ने कई टीवी शोज में काम किया है। पार्थ की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। उन्हें इंस्टाग्राम पर 3.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। पार्थ को सीरियल ‘कैसी ये यारियां’ और ‘कसौटी जिंदगी के 2’ के जरिए खूब लोकप्रियता हासिल हुई थी। इसके अलावा उन्होंने ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘ये है आशिकी’, ‘कहने को हमसफर हैं 2 में काम किया है। पार्थ टीवी के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं।
विकास गुप्ता पर लगा चुके हैं उत्पीड़न के आरोप
पार्थ समथान ने दिसंबर 2013 में विकास गुप्ता पर शारीरिक उत्पीड़न और तरह-तरह के गंभीर आरोप लगाए थे। उस समय ये मामला काफी सुर्खियों में रहा था और तब यह खुलासा हुआ था कि पार्थ, विकास के साथ रिलेशनशिप में थे। विकास गुप्ता और पार्थ समथान की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर लीक हो गई थीं। पार्थ समथान ने विकास गुप्ता के नाम पर एक लीगल नोटिस भी भेज दिया था।
दिशा पाटनी को डेट कर चुके हैं पार्थ
बता दें कि, पार्थ बॉलीवुड के एक्शन किंग टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी को डेट कर चुके हैं। दोनों करीब एक साल तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे। वे दोनों लिव-इन में रहते थे। कहा जाता है कि जब दिशा ने बॉलीवुड में कदम रखा उसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया।