07:53 AM, 11-Apr-2022
शहबाज शरीफ के खिलाफ जांच कर रहा अधिकारी छुट्टी पर गया
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएमएल-एन नेता शहबाज शरीफ के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रहा एक अधिकारी छुट्टी पर चला गया है। यह सब तब हुआ है जब शहबाज शरीफ का नए प्रधानमंत्री के रूप में औपचारिक एलान होना बाकी है।
07:45 AM, 11-Apr-2022
शहबाज शरीफ के नाम का औपचारिक एलान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शहबाज शरीफ के नाम का औपचारिक एलान होना बाकी है। इसके लिए दोपहर दो बजे नेशनल असेंबली का सत्र बुलाया गया है। यहां औपचारिक वोटिंग के बाद उन्हें नया प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है। वहीं इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की ओर से शाह महमूद कुरैशी पीएम पद के उम्मीदवार हैं।
07:30 AM, 11-Apr-2022
पाक सियासी संकट Live: इमरान के समर्थन में लगे ‘चौकीदार चोर है’ के नारे, कई शहरों में समर्थकों ने किया चक्का जाम
इमरान खान के समर्थन में पाकिस्तान के कई शहरों में प्रदर्शन चल रहा है। इस्लामाबाद, कराची, मुल्तान, क्वेटा, पेशावर में हजारों लोग सड़क पर उतर कर विपक्ष का विरोध कर रहे हैं। इमरान खान ने ट्वीट करके इस समर्थन के लिए जनता का आभार जताया है। इसमें भी उन्होंने अमेरिका पर निशाना साधा है।