Entertainment

OTT This Week: सिनेमाघर छोड़िए ओटीटी पर ही इस हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, 'पुष्पा' समेत ये फिल्में और सीरीज हो रहीं रिलीज

पुष्पा द राइज
– फोटो : insta/pushpa_film_

हाल ही में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं तो वहीं अब कोविड के चलते कई फिल्म निर्देशकों ने बड़ी फिल्मों की रिलीज  डेट टाल दी है। ऐसे में दर्शकों को बड़े पर्दे पर फिल्में देखने के लिए थोड़ा इंतजार और करना पड़ सकता है लेकिन ओटीटी दर्शकों के लिए ये हफ्ता बहुत ही एंटरटेनिंग होने वाला है। हाल ही में सुपरहिट हुई फिल्म ‘पुष्पा’ से लेकर अमेरिकन ड्रामा फिल्म ‘द टेंडर वार‘ तक इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई बड़ी फिल्मों से लेकर धमाकेदार वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। तो कुल मिलाकर इस हफ्ते दर्शकों को ओटीटी प्लेटफार्म पर मनोरंजन का डबल डोज मिलने वाला है। चलिए नजर डालते हैं इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की रिलीज पर।

पुष्पा दा राइज
– फोटो : insta/pushpa_film_

पुष्पा: द राइज- अमेजन प्राइम

रिलीज की तारीख- 7 जनवरी


साउथ सुपरस्टार अर्जुन अल्लू और रश्मिका  मंदाना की फिल्म पुष्पा द राइज एक एक्शन थ्रिलर है। सुकुमार द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में एक युवा पुष्पा राज (अर्जुन) को एक साधारण मजदूरी करने वाले से लेकर लाल चंदन  की तस्करी में सबसे आगे निकलने की कहानी दिखाई गई है। ये पूरी कहानी लाल चंदन की तस्करी पर आधारित है। ये फिल्म 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बड़े पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद अब पुष्पा ओटीटी पर भी रिलीज होने वाली है। फिल्म पुष्पा दा राइज 7 जनवरी को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।

lakshya
– फोटो : insta-actorshaurya

लक्ष्य- अमेजन प्राइम

रिलीज की तारीख- 7 जनवरी


तेलुगु फिल्म लक्ष्य में नागा शौर्य और केतिका शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन संतोष जगरलापुड़ी ने किया है। ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इसमें एक होनहार तीरंदाज की कहानी दिखाई गई है जो शराब और नशीली दवाओं के जाल में फंस जाता है। नशीली चीजों और प्रेमिका को खोने के बाद शौर्य की एक अलग भूमिका को दिखाया गया है, कि कैसे वो विश्व चैंपियनशिप जीतने का फैसला करता है। सिनेमा घरों के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज होने वाली है। 7 जनवरी को ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।

अनबरीवु
– फोटो : insta

अनबरीवु: डिज़्नी प्लस हॉटस्टार

रिलीज की तारीख: 7 जनवरी


तमिल एक्शन ड्रामा अनबरीवु, जिसमें हिपहॉप तमीज़ा आधी, कश्मीरा परदेशी, नेपोलियन, साई कुमार और आशा शरथ मुख्य भूमिका में हैं। ये एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है जो दो जुड़वा भाईयों की कहानी दिखाती है। जो पारिवारिक मतभेदों और राजनीतिक सत्ता के खेल की वजह से एक दूसरे से बचपन में बिछड़ जाते हैं। ये फिल्म 7 जनवरी को ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

द टेंडर बार
– फोटो : इंस्टाग्राम

द टेंडर बार: अमेज़न प्राइम

रिलीज की तारीख: 7 जनवरी


जॉर्ज क्लूनी के निर्देशन में बनी अमेरिकन ड्रामा फिल्म द टेंडर बार भी अब दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है। ये फिल्म एक युवा लड़की की कहानी दिखाती है। द टेंडर बार 7 जनवरी को ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: