Entertainment

OTT: नेटफ्लिक्स की ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ से पहले असली ‘मोनिका’ ले उड़ा ये ओटीटी, अगले महीने शुरू होगी शूटिंग

ओटीटी नेटफ्लिक्स भले अपनी अगली ओरीजनल फिल्म ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ के नाम को मिली चर्चा को लेकर काफी खुश हो लेकिन इस असल गाने की असल हीरोइन कोई दूसरा ओटीटी ले उड़ा है। जी हां,  अपने जमाने की मशहूर आइटम डांसर रहीं अभिनेत्री हेलेन ने भी आखिरकार अपने ओटीटी डेब्यू को मंजूरी दे दी है। अपने पति सलीम खान से चर्चा करने के बाद जिस कहानी को हेलेन ने ओके किया है, वह एक सस्पेंस थ्रिलर के रूप में बनने जा रही है। सीरीज में उनके साथ करिश्मा कपूर भी हैं जिन्होंने दो साल पहले आल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘मेंटलहुल’ से ओटीटी पर फ्लॉप डेब्यू किया था।

सलमान खान के साथ फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में नजर आने के साथ ही हेलेन ने बीते दशक में तमाम दूसरी फिल्मों में भी काम किया। उनकी रुपहले परदे पर आखिरी अपीयरेंस मधुर भंडारकर की फिल्म ‘हीरोइन’ में मानी जाती है। इस फिल्म की हीरोइन करीना कपूर थीं और अब उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर को हेलेन के साथ काम करने का मौका मिलने जा रहा है इस नई वेब सीरीज में, जिसकी शूटिंग अगले महीने शुरू होने वाली है।

जानकारी के मुताबिक हेलेन और करिश्मा कपूर की मुख्य भूमिकाओं वाली ये सीरीज ओटीटी जी5 के लिए मंजूर हुई है और इसके निर्देशन का जिम्मा संभालने जा रहे हैं निर्देशक अभिनय देव। मशहूर अभिनेता रमेश देव के बेटे अभिनय देव पहली बार तब सुर्खियों में आए थे जब आमिर खान ने अपने भांजे इमरान खान की डेब्यू फिल्म ‘देल्ही बेली’ के लिए उन्हें साइन किया था। अभिनय देव ने इसके बाद टीवी सीरीज ‘24’ के दोनों सीजन की कमान संभाली और ‘फोर्स 2’ व ‘ब्लैकमेल’ जैसी फिल्मों से भी खूब चर्चा पाई। वह क्रिकेट पर आधारित एक फिल्म ‘दूसरा’ भी इन दिनों बना रहे हैं।

जी5 के लिए हेलेन और करिश्मा कपूर को लेकर जिस सीरीज पर अभिनय देव ने काम शुरू किया है, उसका नाम अभी तक तय नहीं है। लेकिन, बताया जाता है कि ये एक सस्पेंस ड्रामा है जिसमें एक बहुत ही दमदार जिगर वाली महिला एक दिल दहला देने वाली परिस्थिति में फंस जाती है। जी5 ने हाल के दिनों में अपनी मनोरंजन सामग्री में काफी बदलाव करने की कोशिश की है लेकिन अप्लॉज एंटरटेनमेंट जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस जी5 को वे सीरीज बेच रहे हैं जिनको कोई दूसरा ओटीटी नहीं खरीद रहा। जी5 पर हालिया प्रसारित दो वेब सीरीज ‘कौन बनेगी शिखरवती’ और ‘ब्लडी ब्रदर्स’ को लेकर इसके ग्राहकों में खासा असंतोष देखा गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: