सार
फिल्मी दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड में से एक ऑस्कर अवार्ड का इंतजार हर किसी को बेसब्री से रहता है। सिनेप्रेमी हो या फिल्मी जगत से जुड़े कलाकार सभी इस अवॉर्ड सेरेमनी के लिए उत्सुक नजर आते हैं।
फिल्मी दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड में से एक ऑस्कर अवार्ड का इंतजार हर किसी को बेसब्री से रहता है। सिनेप्रेमी हो या फिल्मी जगत से जुड़े कलाकार सभी इस अवॉर्ड सेरेमनी के लिए उत्सुक नजर आते हैं। इस साल का ऑस्कर अवार्ड कैलिफ़ोर्निया के लॉस एंजिलिस स्थित डॉल्बी थियेटर में आयोजित किया गया। इस दौरान अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुए सभी कलाकार अपने अलग-अलग लुक से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित नजर आए। इस दौरान सभी कलाकार एक से बढ़कर एक ड्रेस में दिखाई दिए। अवॉर्ड फंक्शन में शामिल इन्हीं कलाकारों में से एक सिंगर बिली आइलिश ने भी अपने खास लुक से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
दरअसल, ऑस्कर 2022 सेरेमनी में हिस्सा लेने पहुंचीं बिली आईलिश इस दौरान एक ब्लैक रफल्ड ऑफ शोल्डर गाउन पहने नजर आईं। अपने इस आउटफिट के साथ उन्होंने लाइट मेकअप और न्यूड लिपस्टिक कैरी की थी। वहीं ज्वेलरी की बात करें तो 20 वर्षीय बिली ने एंटीक डायमंड इयररिंग और कई डायमंड रिंग्स के साथ प्लैटिनम बैंड पहना हुआ था, जो उनके इस लुक को और भी स्टाइलिश बना रहा था।
हालांकि, सिंगर को अपनी इस लुक की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ा। दरअसल, बिली आईलिश की आउटफिट वाली तस्वीर को शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने उनकी ड्रेस की तुलना लूफा से कर डाली। वहीं एक अन्य यूजर ने उनकी ड्रेस पर कमेंट करते हुए लिखा, बिली आईलिश ने जो पहना है वह बहुत पसंद आया, मुझे लगता है कि मैं अपने लिविंग रूम के परदे से इस ड्रेस को बना लूंगी।
यही नहीं सोशल मीडिया पर एक अन्य यूजर ने बिली की ड्रेस की तुलना कपकेक के रैपर से कर डाली। एक यूजर ने कपकेक के रैपर की तस्वीर बिली के साथ शेयर करते हुए लिखा, इस ड्रेस को देखकर मुझे यही याद आता है। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए उनकी ड्रेस को ओरियो कुकी बता डाला। जबकि एक यूजर ने लिखा, उनकी ड्रेस लुफा की तरह दिख रही है।
बिली ने अपने बड़े भाई और सहयोगी फिनीस के साथ अकादमी पुरस्कारों में हिस्सा लिया। फॉल इन लव फॉर द नाइट के गायक ने अपनी बहन के साथ पेयरिंग करते हुए काले रंग का टक्सीडो पहना हुआ था। इतना ही नहीं ऑस्कर सेरेमनी में भाई- बहन की इस जोड़ी को उनके गाने नो टाइम टू डाई के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के ऑस्कर अवार्ड से भी नवाजा गया।
विस्तार
फिल्मी दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड में से एक ऑस्कर अवार्ड का इंतजार हर किसी को बेसब्री से रहता है। सिनेप्रेमी हो या फिल्मी जगत से जुड़े कलाकार सभी इस अवॉर्ड सेरेमनी के लिए उत्सुक नजर आते हैं। इस साल का ऑस्कर अवार्ड कैलिफ़ोर्निया के लॉस एंजिलिस स्थित डॉल्बी थियेटर में आयोजित किया गया। इस दौरान अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुए सभी कलाकार अपने अलग-अलग लुक से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित नजर आए। इस दौरान सभी कलाकार एक से बढ़कर एक ड्रेस में दिखाई दिए। अवॉर्ड फंक्शन में शामिल इन्हीं कलाकारों में से एक सिंगर बिली आइलिश ने भी अपने खास लुक से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
Source link
Like this:
Like Loading...
billie eilish, billie eilish oscarv 2022 look, Entertainment News in Hindi, Hollywood Hindi News, Hollywood News in Hindi, oscar 2022, oscar 2022 winners, Oscars 2022 red carpet, oscars 2022 winners, oscars awards 2022, red carpet looks 2022