Entertainment

RRR Worldwide Collection: ‘द कश्मीर फाइल्स’ से सिर्फ दो पायदान ऊपर रही ‘आरआरआर’, ये हैं कमाई में टॉप 10 फिल्में

निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ भले उनकी अपनी ही पिछली फिल्म ‘बाहुबली 2’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से आगे न निकल पाई हो लेकिन, इस फिल्म ने कोरोना महामारी के बाद जिस तरह से दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस खींचा है, उससे ये तो तय हो गया है कि दर्शकों ने सिनेमाघरों में देखे जाने लायक फिल्मों को सिनेमाघरों में ही देखने का मन फिर से बना लिया। फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने अपनी रिलीज के पहले तीन दिनों में 510 करोड़ रुपये कमाए थे, ‘आरआरआर’ ने भी 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा तीन दिन में करीब करीब छू लिया। साथ ही ये फिल्म इस साल दुनिया भर में बीते रविवार तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली शीर्ष 10 फिल्मों में भी शामिल होने में कामयाब रही। साल 2022 की शुरुआत भारतीय सिनेमा के लिए शानदार रही है। पहले तीन महीनों में ही अब तक छह फिल्में 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पाने में कामयाब हो चुकी हैं।

अजय देवगन, आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर और रामचऱण स्टारर राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जिस सूची में जगह बनाई है, उसमें वॉर्नर ब्रदर्स की डीसी कॉमिक्स सुपरहीरो फिल्म ‘द बैटमैन’ नंबर वन पर है। इस फिल्म ने इस साल रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर कुल 67.3 करोड़ डॉलर की कमाई की है। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की चर्चा भी पूरी दुनिया में होती रही है। दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साल 2022 की टॉप 10 लिस्ट में भले ये शुमार न हो पाई हो पर 288 करोड़ की कमाई के साथ इसका नाम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में 12वें स्थान पर होना भी मायने रखता है।

फिल्म ‘आरआरआर’ ने दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में कौन सा स्थान पाया, उसके पहले देखिए कि फिल्म ‘आरआरआर’ की पहले तीन की कमाई के अंतिम आंकड़े क्या हैं:

फिल्म आरआरआर’ का अब तक का घरेलू कलेक्शन

 

दिन           कलेक्शन (करोड़ रुपये में)
पहला 130 (तेलुगू: 100.13, हिंदी: 20.07, तमिल: 6.5, मलयालम, 3.1, कन्नड़: 0.2)
दूसरा 86.7 (तेलुगू: 52.65, हिंदी: 23.75, तमिल: 7.5, मलयालम, 2.5, कन्नड़: 0.3)
तीसरा 100.3 (तेलुगू: 56.70, हिंदी: 31.50, तमिल: 8.5, मलयालम, 3.3, कन्नड़: 0.3)
और अब सूची उन 10 फिल्मों की जिन्होंने इस साल अब तक सबसे ज्यादा कमाई की।

दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्में

 

फिल्म    कलेक्शन (करोड़ रुपये में)
द बैटमैन 5114
वाटर गेट ब्रिज 4802
टू कूल टू किल 3100
अनचार्टेड 2713
नाइस व्यू 1604
स्क्रीम 1064
डेथ ऑन द नाइल 1003
जैकआस फॉरएवर 600
डॉग 517
आरआरआर 494

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: