ऑस्कर 2022 पुरस्कार समारोह का आयोजन एक बार फिर से कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में किया गया है। आज ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में बेहतरीन काम के लिए सिनेमा जगत की कई बेस्ट फिल्मों और बेस्ट एक्ट्रेस/एक्टर से लेकर बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर तक कई कैटेगरी में पुरस्कार मिले हैं, लेकिन फिल्म ड्यून ने 11 श्रेणियों में अब तक 6 ऑस्कर पुरस्कारों को अपने नाम कर लिया है। ड्यून तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ड्यून को किन श्रेणियों में ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त हुए हैं और कैसे ऑस्कर अवॉर्ड में सिक्सर लगाने में कामयाब हुई फिल्म ड्यून।
बेस्ट फिल्म एडिटिंग-
ऑस्कर 2022 समारोह में इस बार डेविड लिंच द्वारा निर्देशित अमेरिकी साइंस फिक्शन फिल्म ड्यून को बेस्ट एडिटिंग श्रेणी में सम्मानित किया गया है। इस फिल्म के संपादन की आलोचना भी कई गई थी, लेकिन इसके प्रभावकारी एक्शन दृश्यों और अभिनय को भरपूर सराहना मिली और यह फिल्म ऑस्कर में बेस्ट एडिटिंग श्रेणी में पुरस्कार जीतने में सफल रही।
बेस्ट ओरिजनल स्कोर-
फिल्म ड्यून ने दूसरा अवॉर्ड बेस्ट ओरिजिनल स्कोर श्रेणी में जीता है। इस फिल्म की कहानी कुलीन परिवारों के बीच संघर्ष का वर्णन करती है, जो कठोर रेगिस्तानी ग्रह अराकिस के नियंत्रण की लिए लड़ाई लड़ते हैं।
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन-
94 वें अकादमी पुरस्कार में फिल्म ड्यून ने बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन में भी बाजी मार ली है। फिल्म निर्माता राफाएला जे लौरेंटिस द्वारा प्रोड्यूस ड्यून को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भी ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस फिल्म की बेहतरीन कहानी के साथ ही अभिनय दृश्यों ने एक अलग प्रभाव छोड़ा था।
बेस्ट साउंड-
फिल्म ड्यून ने बेस्ट साउंड कैटेगरी में भी ऑस्कर 2022 में अवॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। यह अवार्ड फिल्म के उत्कृष्ट संगीत (साउंड इफेक्ट) के लिए दिया गया है।
बेस्ट विजुअल इफेक्ट-
ड्यून को उसके जबरदस्त विजुअल इफेक्ट के लिए भी सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड फिल्म के उसके उत्कृष्ट ग्राफिक्स के लिए दिया गया है।
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी-
फिल्म ड्यून को 94 अकादमी पुरस्कार में फिल्म ड्यून को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के लिए भी पुरस्कृत किया गया है। अगर बात करें फिल्म की तो साइंस फिक्शन और एडवेंचर ड्रामा फिल्म थी, आपसी द्वंद की कहानी दिखाई यह फिल्म 22 अक्टूबर 2021 को रिलीज की गई थी। वार्नर ब्रदर्स/लीजेंडरी पिक्चर्स की ड्यून ने दुनिया भर में $400M का आंकड़ा पार किया था।
ऑस्कर 2022 पुरस्कार समारोह का आयोजन एक बार फिर से कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में किया गया है। आज ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में बेहतरीन काम के लिए सिनेमा जगत की कई बेस्ट फिल्मों और बेस्ट एक्ट्रेस/एक्टर से लेकर बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर तक कई कैटेगरी में पुरस्कार मिले हैं, लेकिन फिल्म ड्यून ने 11 श्रेणियों में अब तक 6 ऑस्कर पुरस्कारों को अपने नाम कर लिया है। ड्यून तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ड्यून को किन श्रेणियों में ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त हुए हैं और कैसे ऑस्कर अवॉर्ड में सिक्सर लगाने में कामयाब हुई फिल्म ड्यून।