Tech

OnePlus 10 Pro की भारत में पहली सेल आज, जानें कीमत और फीचर्स

सार

OnePlus 10 Pro के साथ QHD+ फ्लुइड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन के साथ OnePlus Bullets Wireless Z2 नेकबैंड को भी आज खरीदने का मौका मिलेगा।

ख़बर सुनें

OnePlus 10 Pro भारत में आज यानी पांच अप्रैल को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। OnePlus 10 Pro की बिक्री आज दोपहर 12 बजे से होगी। OnePlus 10 Pro को पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च किया गया है। खास फीचर्स की बात करें तो OnePlus 10 Pro के साथ QHD+ फ्लुइड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन के साथ OnePlus Bullets Wireless Z2 नेकबैंड को भी आज खरीदने का मौका मिलेगा।

OnePlus 10 Pro के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 66,999 रुपये है और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 71,999 रुपये रखी गई है। फोन को एमरल्ड फॉरेस्ट और वॉलकैनिक ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री अमेजन इंडिया से होगी। OnePlus Bullets Wireless Z2 को 1,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा।

OnePlus 10 Pro में एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS 12.1 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.7 इंच की  QHD+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1440×3216 पिक्सल है। फोन के साथ अलवेज ऑन डिस्प्ले भी है और डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1300 निट्स है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस का सपोर्ट है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर, 12 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।

वनप्लस के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का Sony IMX789 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8 है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का भी सपोर्ट है। दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL JN1 सेंसर अल्ट्रा वाइड है और तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो है जिसके साथ OIS का सपोर्ट है। कैमरे से 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

OnePlus 10 Pro में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W की सुपर फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट है। स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है।

विस्तार

OnePlus 10 Pro भारत में आज यानी पांच अप्रैल को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। OnePlus 10 Pro की बिक्री आज दोपहर 12 बजे से होगी। OnePlus 10 Pro को पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च किया गया है। खास फीचर्स की बात करें तो OnePlus 10 Pro के साथ QHD+ फ्लुइड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन के साथ OnePlus Bullets Wireless Z2 नेकबैंड को भी आज खरीदने का मौका मिलेगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: