वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Wed, 29 Dec 2021 05:28 PM IST
सार
कोरोना वायरस के नए और अधिक संक्रामक वैरिएंट ओमिक्रॉन के चलते संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या लाखों में पहुंचने के बीच ब्रिटेन ने सभी पात्र नागरिकों से टीके की बूस्टर खुराक लेने का अनुरोध किया है।
कोरोना वायरस टीकाकरण
– फोटो : पीटीआई (फाइल)
ख़बर सुनें
विस्तार
सोमवार को लगाई गईं ढाई लाख खुराकें, हजारों से संपर्क
डॉ. एमिली के अुसार एनएचएस का कोविड टीकाकरण कार्यक्रम रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार से काम कर रहा है। सोमवार को लगभग ढाई लाख लोगों को टीके की खुराक लगाई गई थी। हम इस सप्ताह हजारों लोगों से संपर्क कर रहे हैं और उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि इस महामारी से सुरक्षा को अधिकतम स्तर पर पहुंचाने के लिए कोविड टीके की बूस्टर खुराक जरूर लगवाएं।
ओमिक्रॉन से सुरक्षा के लिए टीके की दो खुराकें पर्याप्त नहीं
उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों का स्पष्ट तौर पर कहना है कि नए स्ट्रेन से सुरक्षा के लिए टीके की दो खुराकें पर्याप्त नहीं हैं। इसलिए सभी पात्र लोगों को बूस्टर खुराक लेनी चाहिए और सुरक्षित नववर्ष मनाना चाहिए। ब्रिटेन में ओमिक्रॉन वैरिएंट के चलते मामलों में इजाफा तो हो रहा है लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के मामलों में अभी तक कोई खास उछाल नहीं देखा गया है।
दूसरी खुराक के तीन महीने बाद कभी भी ले सकते हैं बूस्टर
एनएचएस के अनुसार इसकी राष्ट्रीय बुकिंग व्यवस्था के जरिए अभी से एक जनवरी के बीच 10 लाख से अधिक अपॉइंटमेंट ली जा सकती हैं। जिन लोगों ने अभी तक बूस्टर खुराक नहीं ली है उन तक यह संदेश पहुंचाने के लिए लगभग छह लाख 50 हजार मैसेज और 50 हजार पत्र भेजे जा चुके हैं। दूसरी खुराक लेने के तीन महीने के बाद कभी भी बूस्टर खुराक ली जा सकती है।