Astrology

Nazar Dosh Remedies: नजर दोष से बचने के लिए करें ये उपाय, तुरंत होगा असर

Nazar Dosh Remedies: नजर दोष से बचने के लिए करें ये उपाय, तुरंत होगा असर

Buri Nazar Ko Utarne Ke Upay: अक्सर आपने अपने आस-पास के लोगों को ये कहते सुना होगा कि उन्हें किसी की बुरी नजर लग गई है या नजर लगने से कोई काम बिगड़ गया है। इसके अलावा हंसता-खेलता बच्चा अचानक से लगातार रोने लगे तब भी यही कहा जाता है कि उसे किसी की नजर लग गई, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि आखिर ये नजर लगना या नजर दोष होता क्या है? दरअसल, हमारे आस-पास सकारात्मक और नकारात्मक दो तरह की ऊर्जा होती है। ये ऊर्जा हमारे व्यवहार, सोच और क्रियाओं से आती हैं। ऐसी मान्यता है कि नजर लगने से स्वास्थ्य खराब होने के साथ तरक्की भी रुक जाती है और बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं। ऐसे में अगर आपको भी कभी लगता है कि किसी की बुरी नजर लग गई है, तो आज हम कुछ उपाय लेकर आए हैं, जिनके जरिए आप अपने ऊपर से उस बुरी नजर को उतार सकते हैं। आइए जानते हैं बुरी नजर के क्या हैं लक्षण और उपाय…

यदि किसी बच्चे को नजर लग गई है और बच्चा दूध नहीं पी रहा हो, तो उसके सिर के ऊपर से दूध को तीन बार उतारकर कुत्ते को पिलाने से नजर दोष दूर हो जाता है।

घर के किसी सदस्य के भोजन पर नजर गई हो और वो ठीक से खाना नहीं खा पा रहा हो तो उसकी थाली परोसने के बाद सभी भोज्य पदार्थों में थोड़ा-थोड़ा हिस्सा निकालकर उसे एक पत्तल पर रख लें और उस पर गुलाल बिखेर कर चौराहे पर रख आएं। ध्यान रहे कि इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद पीछे पलट कर न देखें।

यदि आपको महसूस हो कि आपके काम-धंधे को नजर लग गई है और लगातार नुकसान का सामना करना पड़ रहा है तो आप अपने दुकान में नींबू-मिर्च को टांग करके देखें। मान्यता है कि ये न सिर्फ नजर दोष को बल्कि वास्तु दोष को भी दूर कर सकता है।

जब घर के किसी बड़े सदस्य को नजर लग जाए तो उसे लिटाकर फिटकरी का टुकड़ा सिर से पांव तक सात बार उतारें। इसके बाद फिटकरी के टुकड़े को कंडे अथवा कागज आदि पर रखकर आग लगा दें। जैसे-जैसे फिटकरी आग में जलती जाएगी वैसे-वैसे बुरी नजर उतरती जायेगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: