टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 06 Dec 2021 11:29 AM IST
सार
Moto G31 की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है।
ख़बर सुनें
विस्तार
Moto G31 की कीमत
Moto G31 की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। Moto G31 को बेबी ब्लू और मैटोराइट ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा।
Moto G31 की स्पेसिफिकेशन
Moto G31 में एंड्रॉयड 11 दिया गया है। इसमें 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस OLED पंचहोल डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Arm Mali-G52 MC2 GPU, 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है।
Moto G31 का कैमरा
Moto G31 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। कैमरे के साथ क्वॉड पिक्सल टेक्नोलॉजी दी गई है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल है जिसका अपर्चर f/2.2 है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Moto G31 की बैटरी
Moto G31 में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 20W की टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग है। बैटरी बैकअप को लेकर 36 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, FM रेडियो, 3.5mm का ऑडियो जैक, ब्लूटूथ v5, डु्अल बैंड वाई-फाई, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, जीपीएस और फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन का वजन 180 ग्राम है।