कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए मार्च का महीना मिलाजुला साबित होने जा रहा है। माह की शुरुआत अपनी वाणी और व्यवहार में पूरी तरह से नियंत्रण रखें, अन्यथा आपके बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं। व्यापारिक गतिविधियां मंद रहेंगी। व्यापार के प्रति सचेत रहना चाहिये। सिर्फ कारोबार ही नहीं बल्कि करिअर को लेकर पूरी तरह से सावधान रहें और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें। किसी भी व्यापार में पार्टनर को रखने से बचें, अन्यथा बाद में आपको परेशनियों का सामना करना पड़ सकता है। आंख मूंदकर किसी पर भरोसा करने की भूल न करें। इस दौरान आपको सट्टा-शेयर आदि से दूर रहना चाहिए, अन्यथा आर्थिक नुकसान हो सकता है। माह के मध्य में तमाम तरह की चुनौतियों का सामना करने के लिए आत्मबल में वृद्धि होगी तो वहीं माह का उत्तरार्ध आते-आते आपका आर्थिक संकट दूर होगा और भूमि-भवन के क्रय-विक्रय से मनचाहा लाभ होगा। इस माह प्रेम संबंधों में सावधानी के साथ कदम बढ़ाने की जरूरत है। लव पार्टनर पर हावी होने की बजाय आपको उसकी भावनाओं और जरूरतों को समझना होगा, अन्यथा बने बनाये संबंध टूट सकते हैं। जीवनसाथी के साथ खट्टी-मीठी तकरार के साथ दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।
उपाय : प्रतिदिन शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं। ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का प्रतिदिन एक माला जप करें।