Tech

Metaverse: वर्चुअल दुनिया में ये कपल रखने जा रहा अपना वेडिंग रिसेप्शन, आखिर कैसे संभव होगा ये सबकुछ

वर्चु्अल दुनिया में ये कपल रखेगा अपना वेडिंग रिसेप्शन, आखिर कैसे संभव होगा ये सबकुछ
– फोटो : Amar Ujala

इन दिनों देश में मेटावर्स की काफी चर्चा हो रही है। हाल ही में भारत का एक कपल (Dinesh S P और Janaganandhini Ramaswamy) अपना वेडिंग रिसेप्शन मेटावर्स में रखने जा रहा है। ये भारत का पहला ऐसा वेडिंग रिसेप्शन होने वाला है, जिसे मेटावर्स की दुनिया में आयोजित किया जाएगा। कपल ने वर्चुअल दुनिया में आयोजित होने वाले अपने इस वेडिंग रिसेप्शन की थीम भी चुन ली है। इसे हैरी पोर्टर के मशहूर हॉग्वार्ट्स काशल के द ग्रेट हॉल में आयोजित किया जाएगा। इस वर्चुअल वेडिंग रिसेप्शन में कई मेहमान भी शामिल होंगे। आप में से कई लोग सोच रहे होंगे कि आखिर कोई अपना वेडिंग रिसेप्शन कैसे किसी वर्चुअल दुनिया में रख सकता है? और ये मेटावर्स क्या है? इन सभी सवालों के उत्तर आज हम आपको बताएंगे। इसी कड़ी में आइए जानते हैं कि क्या है मेटावर्स और कैसे ये कपल अपनी शादी को एक वर्चुअल दुनिया में आयोजित करेगा?  

वर्चु्अल दुनिया में ये कपल रखेगा अपना वेडिंग रिसेप्शन, आखिर कैसे संभव होगा ये सबकुछ
– फोटो : Istock

क्या है मेटावर्स

मेटावर्स इंटरनेट के अगले चरण का विकास है, जहां पर वास्तविकता को एक वर्चुअल रूप दिया जाएगा। इस वर्चुअल दुनिया में हमारे आपके और कई लोगों के वर्चुअल अवतार या कहें प्रतिरूप होंगे, जिनसे हम 3D रूप में इंटरैक्ट करेंगे। हालांकि, मेटावर्स की Augmented Reality की दुनिया में एक दूसरे के साथ वर्चुअली रूप से मिलने के लिए हमारे पास वीआर (Virtual Reality) हेडसेट का होना बहुत जरूरी होगा।

वर्चु्अल दुनिया में ये कपल रखेगा अपना वेडिंग रिसेप्शन, आखिर कैसे संभव होगा ये सबकुछ
– फोटो : Social Media

कैसे संभव होगा ये वर्चुअल वेडिंग रिसेप्शन

इस वर्चुअल वेडिंग रिसेप्शन में सभी मेहमानों के वर्चुअल अवतार होंगे, जो कि वीआर बॉक्स लगाकर इस रिसेप्शन का हिस्सा बनेंगे। सभी मेहमानों का वर्चुअल 3D अवतार होग्वार्ट के द ग्रेट हॉल में एक दूसरे के साथ मिलेगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दुल्हन के दिवंगत पिता करेंगे। मेटावर्स में शादी का रिसेप्शन रखने का यूनिक आइडिया दूल्हे दिनेश एसपी ने दिया था।

वर्चु्अल दुनिया में ये कपल रखेगा अपना वेडिंग रिसेप्शन, आखिर कैसे संभव होगा ये सबकुछ
– फोटो : Istock

इस शादी में मेहमान अपने वेस्टर्न या इंडियन ड्रेस के किसी भी अवतार को चुन सकते हैं। इस रिसेप्शन से पहले सभी मेहमानों को लॉगिन आईडी दी जाएगी। इस आईडी की मदद से सभी गेस्ट रिसेप्शन में एक्सेस करेंगे और वहां अपने अवतारों को सेलेक्ट करने के बाद इस वर्चुअल वेडिंग रिसेप्शन का हिस्सा बन पाएंगे। ये वेडिंग रिसेप्शन पॉलिगन ब्लॉकचेन में एक स्टार्टअप टार्डीवर्स की वजह से संभव हो पाएगा।

वर्चु्अल दुनिया में ये कपल रखेगा अपना वेडिंग रिसेप्शन, आखिर कैसे संभव होगा ये सबकुछ
– फोटो : Istock

कैसी होगी मेटावर्स की दुनिया

आज जिस तरह हम वास्तविक दुनिया में एक दूसरे के साथ मिलते जुलते हैं। उसी तरह मेटावर्स की दुनिया में हम संवर्धित वास्तविकता (Augmented Reality) में एक दूसरे के साथ मिलना जुलना करेंगे। यही नहीं इस वर्चुअल दुनिया में हम और हमारे दोस्तों के वर्चुअल 3D अवतार (Avatars) होंगे, जिनके साथ हम मेटावर्स में कुछ भी कर सकेंगे, जिसे हम वास्तविक दुनिया में कर सकते हैं। यहां हम अपने रहने के लिए वर्चुअल घर और जमीन खरीद सकेंगे। मेटावर्स पर हम अपने दोस्तों के साथ डिस्को में एन्जॉय कर सकेंगे, उनके साथ खेल का लुत्फ उठा सकेंगे, फिल्में देख सकेंगे। हालांकि, इन सब चीजों को अंजाम देने के लिए हमारे पास वीआर बॉक्स का होना जरूरी होगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: