एजेंसी, चेन्नई।
Published by: देव कश्यप
Updated Wed, 09 Feb 2022 06:50 AM IST
सार
रिसेप्शन का आयोजन करवाने वाली आईटी फर्म को अब तक 60 ऐसे और कार्यक्रमों का ऑर्डर देश के कोने-कोने से मिल चुका है। इनमें 14 फरवरी को खासतौर पर कई आयोजन होने जा रहे हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
रिसेप्शन का आयोजन करवाने वाली आईटी फर्म को अब तक 60 ऐसे और कार्यक्रमों का ऑर्डर देश के कोने-कोने से मिल चुका है। इनमें 14 फरवरी को खासतौर पर कई आयोजन होने जा रहे हैं।
संगीत हुआ, खाना भी खिलाया
आईआईटी मद्रास से पढ़े दिनेश के अनुसार, इस दौरान संगीत कार्यक्रम हुए। इतना ही नहीं अतिथियों को फूड डिलिवरी कंपनी की मदद से उनके घरों पर खाना भी खिलाया गया।
घरों में रहते शामिल हो सके रिश्तेदार
तमिलनाडु में कृष्णागिरी के दिनेश और उनकी पत्नी नागनंदिनी के अनुसार वे और उनके मित्र परिजन इस आयोजन से खुश हैं, क्योंकि लोगों को अपने घर पर रहते हुए भी इसमें शामिल होने का मौका मिला। वर-वधू की पसंद के मुताबिक हैरी पॉटर के हॉग्वार्ट्स की थीम पर हुई डिजाइनिंग ने भी लोगों को प्रभावित किया।
एशिया का पहला आयोजन
श्रीपेरंबदूर की आयोजक फर्म टायर्स का दावा है, यह एशिया की ऐसी पहली शादी थी, जो मेटालर्स पर हुई।
अब वेलेंटाइंस डे की तैयारी
फर्म के सीईओ विग्नेश ने बताया, इस समय प्रमुख काम 14 फरवरी को चेन्नई में वेलेंटाइंस डे का वर्चुअल इवेंट है। इसमें ऑनलाइन गिफ्ट भी दे सकेंगे।
