Business

MapmyIndia IPO: निवेश के लिए आज खुल गया आईपीओ, यहां जानें इश्यू प्राइज से लेकर तमाम जरूरी जानकारियां

MapmyIndia IPO: निवेश के लिए आज खुल गया आईपीओ, यहां जानें इश्यू प्राइज से लेकर तमाम जरूरी जानकारियां

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Thu, 09 Dec 2021 11:12 AM IST

सार

MapmyIndia IPO Opened For Investment : निवेशकों के लिए निवेश का बेहतर मौका लेकर आया है मैपमायइंडिया का आईपीओ। डिजिटल मैप और लोकेशन बेस्ड टेक्नोलॉजी प्रोवाइड कराने वाली इस कंपनी का इश्यू गुरुवारी 9 दिसंबर को खुल गया है। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 दिसंबर तक खुला रहेगा।

ख़बर सुनें

साल 2020 के बाद से अब तक दलाल स्ट्रीट पर आईपीओ की बहार देखने को मिल रही हैं। साल के आखिरी महीने में भी लगातार कंपनियां अपने आईपीओ पेश कर रही है। इसी क्रम में निवेशकों के लिए निवेश का बेहतर मौका लेकर आया है मैपमायइंडिया का आईपीओ। डिजिटल मैप, जियोस्पैटियल सॉफ्टवेयर और लोकेशन बेस्ड टेक्नोलॉजी प्रोवाइड कराने वाली इस कंपनी का इश्यू गुरुवारी 9 दिसंबर को खुल गया है। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 दिसंबर तक खुला रहेगा। आइए जानते हैं क्या है इसका इश्यू प्राइज और इसमें पैसा लगाना कितना बेहतर रहेगा। 

1040 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी
आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला MapmyIndia के आईपीओ निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। कंपनी की इश्यू से 1040 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी है। यह आईपीओ सीई इंफो सिस्टम्स का है जिस पर मैपमायइंडिया का मालिकाना हक है। कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 1000 से 1033 रुपये तय किया गया है। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी 14,462 करोड़ रुपए जुटा सकती है। इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 795 रुपये चल रहा है। 

खुलने से पहले जुटाए 312 करोड़ 
गौरतलब है कि मैपमायइंडिया के आईपीओ ने खुलने से एक दिन पहले ही 24 एंकर निवेशकों से 312 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी ने इनके लिए 1033 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 30.2 लाख इक्विटी शेयर जारी किए थे। कंपनी के एंकर निवेशकों में फिडेलिटी, नोमुरा, गोल्डमैन सैक्स, एसबीआई एमएफ, एचडीएफसी एमएफ और आईसीआईसीआई प्रू शामिल हैं। निवेशकों का कहना है कि लंबी अवधि के लिए निवेशकों द्वारा इसमें पैसा लगाना फायदे का सौदा होगा। 

16 दिसंबर को होगा शेयरों का अलॉटमेंट 
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मैपमायइंडिया के शेयरों का अलॉटमेंट आगामी 16 दिसंबर को किया जाएगा। इसके अलावा शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 21 दिसंबर को होने की संभावना है। इस आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशक और 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए है। आईपीओ के लिस्ट होने के बाद कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी मौजूदा 61.71 पर्सेंट से घटकर 53.73 पर आ जाएगी।

विस्तार

साल 2020 के बाद से अब तक दलाल स्ट्रीट पर आईपीओ की बहार देखने को मिल रही हैं। साल के आखिरी महीने में भी लगातार कंपनियां अपने आईपीओ पेश कर रही है। इसी क्रम में निवेशकों के लिए निवेश का बेहतर मौका लेकर आया है मैपमायइंडिया का आईपीओ। डिजिटल मैप, जियोस्पैटियल सॉफ्टवेयर और लोकेशन बेस्ड टेक्नोलॉजी प्रोवाइड कराने वाली इस कंपनी का इश्यू गुरुवारी 9 दिसंबर को खुल गया है। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 दिसंबर तक खुला रहेगा। आइए जानते हैं क्या है इसका इश्यू प्राइज और इसमें पैसा लगाना कितना बेहतर रहेगा। 

1040 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला MapmyIndia के आईपीओ निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। कंपनी की इश्यू से 1040 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी है। यह आईपीओ सीई इंफो सिस्टम्स का है जिस पर मैपमायइंडिया का मालिकाना हक है। कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 1000 से 1033 रुपये तय किया गया है। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी 14,462 करोड़ रुपए जुटा सकती है। इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 795 रुपये चल रहा है। 

खुलने से पहले जुटाए 312 करोड़ 

गौरतलब है कि मैपमायइंडिया के आईपीओ ने खुलने से एक दिन पहले ही 24 एंकर निवेशकों से 312 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी ने इनके लिए 1033 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 30.2 लाख इक्विटी शेयर जारी किए थे। कंपनी के एंकर निवेशकों में फिडेलिटी, नोमुरा, गोल्डमैन सैक्स, एसबीआई एमएफ, एचडीएफसी एमएफ और आईसीआईसीआई प्रू शामिल हैं। निवेशकों का कहना है कि लंबी अवधि के लिए निवेशकों द्वारा इसमें पैसा लगाना फायदे का सौदा होगा। 

16 दिसंबर को होगा शेयरों का अलॉटमेंट 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, मैपमायइंडिया के शेयरों का अलॉटमेंट आगामी 16 दिसंबर को किया जाएगा। इसके अलावा शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 21 दिसंबर को होने की संभावना है। इस आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशक और 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए है। आईपीओ के लिस्ट होने के बाद कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी मौजूदा 61.71 पर्सेंट से घटकर 53.73 पर आ जाएगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: