एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Sun, 09 Jan 2022 08:48 PM IST
सार
2017 में मलयालम अभिनेत्री के यौन उत्पीड़न केस में फंसे अभिनेता दिलीप की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अभिनेता के खिलाफ जांच अधिकारियों को धमकाने के चलते केस दर्ज किया गया है।
एक्टर दिलीप
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
साल 2017 में मलयालम की एक जानी-मानी अभिनेत्री के साथ चलती कार में रेप की घटना ने फिल्मी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था। इस मामले में केरल पुलिस की अपराध शाखा अब तक जांच कर रही है, जिसमें आए दिन खुलासे होते रहते हैं। वहीं, अब इस मामले में एक और बड़ा अपडेट आया है, जिसने इस केस को नया मोड़ दे दिया है। दरअसल, केरल पुलिस की अपराध शाखा ने इस केस में फंसे अभिनेता दिलीप समेत पांच लोगों के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है। दिलीप और उसके लोगों पर आरोप है कि उन्होंने इस केस में जांच कर रहे अधिकारियों को धमकाने की कोशिश की है। ये जानकारी उस वक्त सामने आई है जब कुछ समय पहले ही निर्देशक बलाचंद्र कुमार ने यौन उत्पीड़न में खुलासे किए हैं।
कुछ समय पहले ही इस केस में डायरेक्टर बलाचंद्र कुमार ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने दावा किया है कि दिलीप मामले में आरोपी नंबर वन है। उनके इस बयान के बाद ही कई ऑडियो क्लिप सामने आए हैं। ऑडियो क्लिप से पता चलता है कि अभिनेता और उनकी टीम ने मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को धमकी दी थी। दिलीप और पांच लोगों पर साजिश रचने और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। मलयालम अभिनेता के साथ भाई अनूप और साले साहब भी आरोपी हैं। एफआईआर में बाबू चेमांगनाड, अप्पू और एक अज्ञात व्यक्ति का नाम लिया गया है।
बलाचंद्र कुमार ने किया ये खुलासा
हाल ही में, बलाचंद्र कुमार ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने खुद को एक्टर दिलीप का करीबी दोस्त बताया है। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि दिलीप आरोपी नंबर वन है और वह एक्ट्रेस को अच्छी तरह जानते था। उन्होने ये भी दावा किया कि दिसंबर 2017 में दिलीप और उसके वकील जज के कक्ष में गए थे और उससे पहले ही इन लोगों के पास क्लिप थी जिसमें यौन उत्पीड़न की तस्वीरें थीं।
अभिनेत्री ने सीएम से लगाई मदद की गुहार
बलाचंद्र कुमार के इस खुलासे के बाद ही पीड़ित अभिनेत्री ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को पत्र लिखा है, जिसमें एक्ट्रेस ने न्याय की मांग की है। इस पत्र में एक्ट्रेस ने अपने दुख को व्यक्त करते हुए सीएम से मदद की मांग की है और लिखा कि इन आरोपों की जांच की जरूरत है। मैं न्याय चाहती हूं।
