न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: रोमा रागिनी
Updated Mon, 14 Feb 2022 11:57 AM IST
सार
महाराष्ट्र के पालघर में व्हाट्सअप स्टेटस ने एक महिला की जान ले ली। पुलिस ने आरोपी नाबालिग, उसकी मां और भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
घटना पालघर जिले के शिवाजी नगर क्षेत्र के बोईसर का है। मामले में पुलिस ने दो महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि मृतका की बेटी 20 साल की है, जिसने व्हाट्सअप पर स्टेटस डाला था। ये बात पड़ोस में रहने वाली उसकी दोस्त को पसंद नहीं आई। उसे लगा कि ये स्टेटस उसकी बारे में है। उसके बाद नाबालिग दोस्त, उसकी मां और भाई लड़की के घर इसके बारे में पूछने पहुंच गए। उनलोगों के बीच बहस मारपीट तक पहुंच गई। दोनों परिवारों के झगड़े में लीलावती देवी प्रसाद की पसलियों में गंभीर चोटें आई। जिसके बाद आननफानन घायल लीलावती को अस्पताल ले जाया गया लेकिन अगले दिन महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।
दोस्त, उसकी मां भाई पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
पुलिस का कहना है कि महिला को अन्य बीमारियां थी लेकिन उसकी मौत गंभीर चोट लगने के कारण हुई है। मृतका की बेटी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उसकी दोस्त को लेकर नहीं था। उसने समान्य स्टेटस डाला था। पीड़ित लड़की की शिकायत के आधार पर बोईसर पुलिस ने नाबालिग लड़की, उसकी मां, भाई और बहन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के लिए आईपीसी की धारा 304 के तहत प्राथमिकी दर्ज की।
पुलिस का कहना-स्टेटस समान्य था
आरोपियों को लोकल मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें 15 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं बोईसर पुलिस स्टेशन के हेड इंस्पेक्टर सुरेश कदम का कहना है कि व्हाट्सअप स्टेटस में नाबालिग को लेकर कुछ भी नहीं था, जिसे वो अपने ऊपर ले।
