Entertainment

Madhubala Birth Anniversary: नौ साल तक बिस्तर पर ही पड़ी रहीं मधुबाला, नाक और मुंह से निकलता रहता था खून

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मानी जाने वाली मधुबाला (Madhubala) का आज जन्मदिन है। मधुबाला (Madhubala) के बचपन का नाम ‘मुमताज जहां देहलवी’ (Mumtaz Jahan Dehlvi) था। इनके पिता का नाम अताउल्लाह और माता का नाम आयशा बेगम था।  मधुबाला 1990 में एक फिल्मी पत्रिका मूवी के बॉलीवुड की ऑल टाइम ग्रेटेस्ट अभिनेत्रियों की लोकप्रियता वाले सर्वेक्षण में 58 फीसदी लोगों के वोट के साथ नंबर एक पर रही थीं। उन्होंने अपने करियर में ‘मुगल-ए-आजम’ समेत करीबन 70 फिल्मों में काम किया।

दिलीप कुमार संग इश्क रहा चर्चा में

मधुबाला एक ऐसी हीरोइन रहीं जिनके चर्चे बॉलीवुड ही नहीं बल्कि विदेशों और हॉलीवुड में भी फैले हुए थे। मधुबाला ने अपने करियर में उस समय के सफल अभिनेता अशोक कुमार, रहमान, दिलीप कुमार और देवानंद जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया था।मधुबाला की खूबसूरती जितनी चर्चा में रही उतनी ही चर्चा में रही उनके इश्क की। उस जमाने में मधुबाला और दिलीप कुमार ने 9 साल एक दूसरे से प्यार किया, लेकिन मंजिल नहीं मिली और रास्ते जुदा हो गए।

कम उम्र में बीमारियों से घेर लिया

एक तरफ सफलता मुधबाला के कदम चूम रही थी तो वहीं दूसरी ओर गंभीर बीमारियां काल बनकर उनके साथ चल रही थीं। मधुबाला को एक दो नहीं बल्कि कई गंभीर बीमारियां थीं, जिनके चलते ना सिर्फ मधुबाला का करियर खत्म हो गया बल्कि इसने उनकी जिंदगी को लील लिया। मधुबाला के दिल में छेद था। इसके अलावा उनके शरीर में आवश्यक मात्रा से ज्यादा खून बनने लगता था और ये खून उनकी नाक और मुंह से बाहर आता था।

किशोर कुमार से की शादी

मधुबाला को उनकी बीमारियों ने इस कदर जकड़ लिया था कि नौ सालों तक वो बिस्तर पर ही पड़ी रहीं। इसी दौरान उन्होंने कुशोर  कुमार से शादी की। किशोर कुमार जब मधुबाला के इश्क में गिरफ्त हुए उस वक्त वो शादीशुदा थे। शादी से पहले भी किशोर कुमार को मधुबाला की बीमारी के बारे में पता था लेकिन बात इतनी गंभीर होगी ये वो नहीं जानते थे। मधुबाला का आखिरी समय बेहद एकाकी में गुजरा।

जीवन के आखिरी नौ साल में बेहद गिने चुने लोग ही उनका हाल चाल जानने के लिए उनके घर जाते रहे थे। इसमें दिलीप कुमार का परिवार भी शामिल था। डॉक्टर्स के मना करने के बाद भी मधुबाला 9 साल तक जीवित रहीं। आखिरी दिनों में मधुबाला ने तैयार होना भी छोड़ दिया था। मधुबाला की मौत 23 फरवरी 1969 को महज 36 साल की उम्र में हो गई थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: