कंगना रणौत के रियलिटी शो लॉक अप में हर दिन एक नया हंगामा देखने को मिलता है। हाल ही में कंटेस्टेंट जीशान खान के खिलाफ पायल रोहतगी ने इस्लाम से संबंधित टिप्पणी की, जिसके बाद इस शो में काफी झगड़ा देखने को मिला। यह सब तब शुरू हुआ जब कर्नाटक में हलाल मीट पर बैन लगाने की मांग के संबंध में लॉक अप के अंदर एक खबर चलाई गई। जिसके बाद पायल और जीशान के बीच तीखी बहस हुई।
मामला तब और बढ़ गया जब पायल ने जीशान के खिलाफ कुछ इस्लामोफोबिक टिप्पणी की और उसे आतंकवादी कहा। यह बात शो के अन्य कंटेस्टेंट को अच्छी नहीं लगी और शो में काफी ज्यादा हंगामा हुआ। गुस्से में जीशान ने भी पायल को गालियां दी और अपशब्दों का इस्तेमाल किया। यहां तक कि जीशान ने कहा कि वह पायल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा। मुनव्वर, निशा, मंदाना, अंजलि और पूनम सहित अन्य घरवालों ने भी पायल को शो से बाहर करने की मांग की।
इन सबके बाद पूनम पांडे भी इस झगड़े में कूद पड़ीं और पायल को गालियां देना शुरू कर दिया। पायल ने भी पूनम को जवाब दिया और फिर दोनों में बहस चालू हो गई। पायल ने पूनम को कहा कि वह केवल दो काम कर सकती है, या तो गाली देना या कपड़े उतारना। पायल ने कहा- ‘दे दे गंदी गलियां दे… और क्या आता है तुझे…या तो मां बहन की गलियां देगी या फिर कपड़े निकलेगी।’ इसके बाद पूनम पांडे न भी पायल के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया।
शो में होते झगड़े को देखते हुए होस्ट कंगना रनौत ने बाद में पायल को जमकर फटकार लगाई। जब कंगना ने पूनम को गाली देने के लिए पायल को डांटा, तो उसने अपना बचाव करते हुए कहा कि पूनम भी उसे गालियां देती रहती हैं, जिसके बाद उन्हें जवाब देना पड़ा।