बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Mon, 21 Mar 2022 01:30 PM IST
सार
LIC IPO Latest News Update: देश का सबसे बड़ा आईपीओ पेश करने को तैयार एलआईसी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि कंपनी ने बाजार नियामक के पास नए सिरे से मसौदा दस्तावेज जमा कराए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले सेबी की ओर से एलआईसी के आईपीओ हरी झंडी मिल चुकी है।
ख़बर सुनें
विस्तार
रिस्क लेना नहीं चाहती सरकार
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि एलआईसी ने दिसंबर तिमाही के नतीजे के आधार पर नए सिरे से डीआरएचपी जमा किया है। गौरतलब है कि इसके लॉन्च को लेकर सरकार की ओर से पूर्व में कहा गया था कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग ने वैश्विक बाजारों के साथ ही भारतीय बाजार को भी प्रभावित किया है। इसके चलते शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वित्त मंत्री ने खुद कहा था कि इस मामले में सरकार किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है।
सेबी की ओर से मिली थी मंजूरी
गौरतलब है कि एलआईसी आईपीओ के लिए सरकार की ओर से बीती 13 फरवरी को बाजार नियामक सेबी के सामने डीआरएचपी जमा की गई थी। इसके कुछ ही दिन बाद सेबी की ओर से इसे हरी झंडी दिखाते हुए मंजूरी दे दी गई। इस मंजूरी के मुताबिक, एलआईसी अपना आईपीओ 12 मई तक पेश कर सकती है। पूर्व रिपोर्टों में कहा गया था कि अगर एलआईसी इस तिथि तक आईपीओ लॉन्च नहीं करती तो उसे नए सिरे से सेबी के सामने दस्तावेज जमा करने की जरूरत होगी। अब यह साफ हो गया है कि शेयर बाजार में जारी उठा-पटक के बीच सरकार इंतजार करना चाहती है जिससे आईपीओ को बंपर सफलता मिले।
10 फीसदी हिस्सा पॉलिसीधारकों के लिए
दस्तावेजों के अनुसार, एलआई के आईपीओ का एक हिस्सा एंकर निवेशकों के लिए आरक्षित होगा। इसके अलावा एलआईसी आईपीओ इश्यू साइज का 10 फीसदी तक पॉलिसीधारकों के लिए और पांच फीसदी कर्मचारियों के लिए आरक्षित होगा। बता दें कि एलआईसी का ये आईपीओ देश के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।
पूरी तरह ऑफर फॉर सेल आईपीओ
एलआईसी का ये आईपीओ अब तक सबसे बड़ा आईपीओ होगा। सेबी में सौंपे गए डीआरएपी के अनुसार, एलआईसी का इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल होगा। इसमें सरकार अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी के अंतर्गत 31.6 करोड़ शेयर जारी करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस हिसाब से कंपनी की एम्बेडेड वैल्यू 5.4 लाख करोड़ रुपये होगी। अमूमन किसी बीमा कंपनी का मार्केट कैप इस वैल्यू का चार गुना होता है। इस हिसाब से देखें तो एलआईसी की मार्केट वैल्यू 288 अरब डॉलर यानी करीब 22 लाख करोड़ रुपये होगी और एलआईसी देश की सबसे बड़ी मूल्यवान कंपनी बन जाएगी।
20 फीसदी एफडीआई को मंजूरी
गौरतलब है कि बीते दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में एलआईसी आईपीओ को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया था। दरअसल, आईपीओ-बाउंड एलआईसी में एफडीआई की अनुमति दे दी गई थी। बैठक में एलआईसी में ऑटोमेटिक रूट से 20 प्रतिशत तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की मंजूरी पर मुहर लगाई गई थी। इस फैसले के बाद एलआई के प्रस्तावित आईपीओ में विदेशी निवेश का रास्ता खुल गया है।