Business

LIC IPO: एलआईसी आईपीओ 10 मार्च को हो सकता है लॉन्च, इश्यू साइज से प्राइस बैंड तक ये हैं ताजा अपडेट

LIC IPO: एलआईसी आईपीओ 10 मार्च को हो सकता है लॉन्च, इश्यू साइज से प्राइस बैंड तक ये हैं ताजा अपडेट

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Wed, 16 Feb 2022 04:11 PM IST

सार

LIC IPO Likely Launch From 10 March: एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि देश का सबसे बड़ा बीमा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी एलआईसी का आईपीओ आगामी 10 मार्च को पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें कहा गया कि आईपीओ का साइज 65,000 करोड़ रहने की संभावना है। 
 

ख़बर सुनें

देश के सबसे बड़े आईपीओ का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए बड़ी खबर है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलआईसी का आईपीओ 10 मार्च को लॉन्च हो सकता है, जो सब्सक्रिप्शन के लिए 14 मार्च तक खुला रह सकता है। इसमें कहा गया है कि आईपीओ का साइज 65,000 करोड़ रुपये तक होने की उम्मीद है। 

इतना रह सकता है प्राइस बैंड
रिपोर्ट में कहा गया है कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एलआईसी का इश्यू प्राइस 2000 से 2100 रुपये होने की संभावना है। गौरतलब है कि सरकार ने रविवार 13 फरवरी को एलआईसी का मसौदा दस्तावेज बाजार नियामक सेबी के पास जमा किया था। हालांकि, आईपीओ के पेश होने की तारीख की अभी तक आधिकारिक घोषणा नही की गई है। बता दें कि एलआईसी आईपीओ में 10 फीसदी हिस्सेदारी पॉलिसी धारकों के लिए, जबकि 5 फीसदी हिस्सेदारी कंपनी के कर्मचारियों के लिए निर्धारित की गई है। सरकार की ओर से साझा की गई जानकारियों में भी इस बात का कई बार जिक्र किया गया है कि इसकी लिस्टिंग मार्च 2022 में पूरी हो जाएगी।

पूरी तरह ऑफर फॉर सेल आईपीओ
एलआईसी का ये आईपीओ अब तक सबसे बड़ा आईपीओ होगा। सेबी में सौंपे गए डीआरएपी के अनुसार, एलआईसी का इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल होगा। इसमें सरकार अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी के अंतर्गत 31.6 करोड़ शेयर जारी करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस हिसाब से कंपनी की एम्बेडेड वैल्यू 5.4 लाख करोड़ रुपये होगी। अमूमन किसी बीमा कंपनी का मार्केट कैप इस वैल्यू का चार गुना होता है। इस हिसाब से देखें तो एलआईसी की मार्केट वैल्यू 288 अरब डॉलर यानी करीब 22 लाख करोड़ रुपये होगी और एलआईसी देश की सबसे बड़ी मूल्यवान कंपनी बन जाएगी। 

निवेश से पहले निपटा लें ये जरूरी काम  
अगर आप एलआईसी आईपीओ में निवेश करने क मन बना रहे हैं तो आपके लिए सबसे पहले कुछ जरूरी बातों को जानना आवश्यक है। एलआईसी आईपीओ में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपके पास एलआईसी पॉलिसी खाते से जुड़ा पैन और डीमैट अकाउंट होना जरूरी है। यानी आपको जल्द से जल्द इन दोनों को कामों को निपटाना जरूरी है। 

विस्तार

देश के सबसे बड़े आईपीओ का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए बड़ी खबर है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलआईसी का आईपीओ 10 मार्च को लॉन्च हो सकता है, जो सब्सक्रिप्शन के लिए 14 मार्च तक खुला रह सकता है। इसमें कहा गया है कि आईपीओ का साइज 65,000 करोड़ रुपये तक होने की उम्मीद है। 

इतना रह सकता है प्राइस बैंड

रिपोर्ट में कहा गया है कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एलआईसी का इश्यू प्राइस 2000 से 2100 रुपये होने की संभावना है। गौरतलब है कि सरकार ने रविवार 13 फरवरी को एलआईसी का मसौदा दस्तावेज बाजार नियामक सेबी के पास जमा किया था। हालांकि, आईपीओ के पेश होने की तारीख की अभी तक आधिकारिक घोषणा नही की गई है। बता दें कि एलआईसी आईपीओ में 10 फीसदी हिस्सेदारी पॉलिसी धारकों के लिए, जबकि 5 फीसदी हिस्सेदारी कंपनी के कर्मचारियों के लिए निर्धारित की गई है। सरकार की ओर से साझा की गई जानकारियों में भी इस बात का कई बार जिक्र किया गया है कि इसकी लिस्टिंग मार्च 2022 में पूरी हो जाएगी।

पूरी तरह ऑफर फॉर सेल आईपीओ

एलआईसी का ये आईपीओ अब तक सबसे बड़ा आईपीओ होगा। सेबी में सौंपे गए डीआरएपी के अनुसार, एलआईसी का इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल होगा। इसमें सरकार अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी के अंतर्गत 31.6 करोड़ शेयर जारी करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस हिसाब से कंपनी की एम्बेडेड वैल्यू 5.4 लाख करोड़ रुपये होगी। अमूमन किसी बीमा कंपनी का मार्केट कैप इस वैल्यू का चार गुना होता है। इस हिसाब से देखें तो एलआईसी की मार्केट वैल्यू 288 अरब डॉलर यानी करीब 22 लाख करोड़ रुपये होगी और एलआईसी देश की सबसे बड़ी मूल्यवान कंपनी बन जाएगी। 

निवेश से पहले निपटा लें ये जरूरी काम  

अगर आप एलआईसी आईपीओ में निवेश करने क मन बना रहे हैं तो आपके लिए सबसे पहले कुछ जरूरी बातों को जानना आवश्यक है। एलआईसी आईपीओ में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपके पास एलआईसी पॉलिसी खाते से जुड़ा पैन और डीमैट अकाउंट होना जरूरी है। यानी आपको जल्द से जल्द इन दोनों को कामों को निपटाना जरूरी है। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: