LIC Dhan Rekha plan
– फोटो : iStock
काफी लम्बे समय के बाद भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी अपने उपभोक्ताओं के लिए एक नई पॉलिसी लेकर आया है। खास बात ये है कि ये प्लान आपको मनी बैक के साथ सौ प्रतिशत की मैच्योरिटी भी देगा। इस प्लान को एलआईसी ने धन रेखा के नाम से लॉन्च किया है। साथ ही इसका प्लान नंबर 863 होगा। कहीं भी निवेश करने से पहले एक आम व्यक्ति की कुछ इच्छाएं होती हैं। जैसे कि उसे कम समय तक पैसा देना पड़े। इसी को ध्यान में रखते हुए एलआईसी ने धन रेखा बीमा को मार्केट में लॉन्च किया है। ये प्लान आपको 125 फीसदी तक का सम एस्योर्ड देगा। इसके साथ ही इसमें दो तरह के प्रीमियम, सिंगल और सीमित प्रीमियम भुगतान का विकल्प भी दिया जाता है। शेयर मार्केट से लिंक न होने के कारण इसमें रिस्क भी कम है। आज हम आपको बेहद लो रिस्क पर उपलब्ध धन रेखा प्लान की खासियत के बरे में बताएंगे। आइए जानते हैं इस खास स्कीम के बारे में –
LIC Dhan Rekha plan
– फोटो : LIC
क्या है खास बातें
इस तरह के मनी बैक प्लान में आमतौर पर दो स्थितियों में लाभ दिए जाते हैं। पहला “उत्तरजीविता लाभ’ यानी पॉलिसीधारक के परिपक्वता तिथि तक जीवित रहने पर, और दूसरा ‘मृत्यु लाभ’।
LIC Dhan Rekha plan
– फोटो : LIC
एलआईसी धन रेखा के जीवन रक्षा लाभ
20 साल की पॉलिसी – 10वें और 15वें साल के अंत में सम एश्योर्ड का 10%। 20 वें वर्ष में, 6 वें वर्ष से 20 वें वर्ष तक 50 रुपये प्रति 1,000 बीमा राशि पर सम एश्योर्ड + गारंटीड एडीशन दिया गया है। जबकि 1 से 5 वें वर्ष के लिए कोई जीए नहीं है।
LIC Dhan Rekha plan
– फोटो : pixabay
30 साल की पॉलिसी – 15वें, 20वें और 25वें साल के अंत में सम एश्योर्ड का 15%। 30वें वर्ष पर, 6 से 20 वर्ष तक बीमित राशि + 50 रुपये प्रति 1,000 रुपये की बीमा राशि पर अतिरिक्त गारंटी दी गई है। 21वें से 30वें वर्ष तक, 55 रुपये प्रति 1,000 सम एश्योर्ड पर जीए दिया गया है।
40 साल की पॉलिसी – 20वें, 25वें, 30वें और 35वें साल के अंत में सम एश्योर्ड का 20%। 40वें वर्ष में, 6 से 20 वर्ष तक बीमित राशि + 50 रुपये प्रति 1,000 रुपये की बीमा राशि दी गई है। 21वें से 30वें वर्ष तक, 55 रुपये प्रति 1,000 सम एश्योर्ड पर जीए दिया गया है। अंतिम 31 से 40 वर्षों की अवधि के लिए, जीए की गणना 60 रुपये प्रति 1000 सम एश्योर्ड दिया जाएगा।
LIC Dhan Rekha plan
– फोटो : pixabay
एलआईसी धन रेखा के मृत्यु हित लाभ
यदि किसी व्यक्ति की टर्म के भीतर ही मृत्यु हो जाती है, तो बीमाधन का 125% बोनस के साथ नॉमिनी को प्रदान किया जायेगा। वहीं यदि व्यक्ति एलआईसी धन रेखा पॉलिसी में लिमिटेड प्रीमियम दे रहा है तो सालाना प्रीमियम का 7 गुना या बीमाधन का 125% जो भी अधिक होगा, वह नॉमिनी को बोनस के साथ दिया जाएगा।