टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 15 Dec 2021 09:31 AM IST
सार
Lava Probuds N2 की कीमत 1,199 रुपये रखी गई है। इसे टील ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। Lava Probuds N2 को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर के अलावा अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी लिस्ट किया गया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
Lava Probuds N2 की कीमत
Lava Probuds N2 की कीमत 1,199 रुपये रखी गई है। इसे टील ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। Lava Probuds N2 को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर के अलावा अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी लिस्ट किया गया है। इसके साथ लावा 1 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी दे रही है।
Lava Probuds N2 की स्पेसिफिकेशन
Lava Probuds N2 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10mm के डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है जिसकी फ्रिक्वेंसी 20–20,000Hz के बीच है। इसकी सेंसटिविटी 102dB है। दावा है कि इसके साथ शानदार बास मिलेगा। नेकबैंड को सिलिकॉन से बनाया गया है।
Lava Probuds N2 में मैग्नेटिक लॉक है। इस्तेमाल ना होने की स्थिति में दोनों बड्स आपस में चिपक जाते हैं। कॉलिंग के लिए इसमें बटन दिया गया है। Lava Probuds N2 के साथ कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.0 दिया गया है। साथ ही इसमें डुअल कनेक्टिविटी दी गई है। कॉल आने पर नेकबैंड के जरिए आपको अलर्ट भी मिलेगा।
वाटर रेसिस्टेंट के लिए Lava Probuds N2 को IPX4 की रेटिंग मिली है। इसमें 110mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 12 घंटे के बैकअप का दावा है। दावा है कि 120 मिनट में यह नेकबैंड फुल चार्ज हो जाएगा। इसमें फास्ट चार्जिंग भी है याननी 20 मिनट की चार्जिंग में 4 घंटे का बैकअपप मिलेगा। नेकबैंड का कुल वजन 25 ग्राम है।