आज की इस डिजिटल दुनिया में बिना लैपटॉप या मोबाइल फोन के हमारे कई काम अधूरे रह जाते हैं। अन्य चीजों की तरह ही ये भी हमारी रोजमर्रा की जरूरत बन गई हैं। आज के इस आधुनिक युग में जॉब, एजुकेशन से लेकर कई कामों के लिए हमें लैपटॉप की जरूरत पड़ती है। इस कारण कॉलेज में एडमिशन लेते वक्त या किसी अन्य कार्य के लिए हम लैपटॉप को खरीदते हैं। वहीं दूसरी तरफ अक्सर ये देखने को मिलता है कि महंगे दामों पर लैपटॉप खरीदने के बाद भी हमें सही डील नहीं मिल पाती। इस कारण ग्राहकों के पास पछताने के सिवा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचता। अगर आप भी लैपटॉप को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताने वाले हैं, जिनका ध्यान लैपटॉप को खरीदते समय जरूर रखना चाहिए। अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते, तो पैसे खर्च करने के बाद भी आपको सही डील नहीं मिल पाएगी। आइए जानते हैं…
ऑपरेटिंग सिस्टम
लैपटॉप को खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसमें ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा दिया जा रहा है? अक्सर लैपटॉप खरीदते वक्त हम लोग इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं। इस कारण ग्राहकों को अलग से उसमें ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल करवाना पड़ता है, जिसमें अतिरिक्त खर्च आता है।
प्रोसेसर और रैम
अगर आप लैपटॉप खरीदने जा रहे हैं, तो आपको उसकी प्रोसेसिंग पावर और रैम पर भी ध्यान देना चाहिए। आपको बढ़िया प्रोसेसर और ज्यादा रैम वाले लैपटॉप को खरीदना चाहिए।
बैटरी पावर
अगर आप देर तक लैपटॉप पर बैठकर काम करते हैं, तो ऐसे में आपको लॉन्ग लास्टिंग बैटरी पावर वाले लैपटॉप को खरीदना चाहिए। लैपटॉप खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि उसकी बैटरी पावर Mah ज्यादा हो। ज्यादा एमएएच होने से आपको लैपटॉप में लंबा बैटरी बैकअप मिलेगा।
