कटरीना कैफ और विक्की कौशल
– फोटो : सोशल मीडिया
कटरीना कैफ और विक्की कौशल को बॉलीवुड का सबसे सीक्रेट कपल कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। फैंस दोनों के प्यार के बारे में लंबे समय से सुन रहे थे लेकिन दोनों ने हमेशा अपने रिश्ते से इनकार किया है और आज के समय में दोनों पति-पत्नी बन चुके हैं। जी हां, कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर ली है। 9 दिसंबर यानी गुरुवार को दोनों ने रजवाड़ा स्टाइल में सात फेरे लिए। इस मौके की खास तस्वीरों को दोनों ने शेयर कर फैंस को खुश कर दिया। सुर्ख लाल कलर के लहंगे में कटरीना काफी सुंदर लग रही थीं और विक्की कौशल भी पिंक कलर की शेरवानी में किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे। हालांकि, इन तस्वीरों में कटरीना ने अपनी इंगेजमेंट रिंग भी दिखाई है, जो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचने का काम कर रही है।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल
– फोटो : सोशल मीडिया
दरअसल, कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह एक-दूजे के होते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान कटरीना कैफ ने अपने हाथ में ब्लू कलर की डायमंड प्लैटिनम इंगेजमेंट रिंग पहनी हुई है जिससे नजरें हटाना भी फैंस के लिए मुश्किल हो रहा है क्योंकि कटरीना के मेहंदी वाले हाथों में ये रिंग काफी सुंदर लग रही है। कटरीना की ये रिंग चारों चरफ से डायमंड से सजी हुई है और बीच में टिफनी सॉलमेट भी लगा हुआ है।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल
– फोटो : सोशल मीडिया
कटरीना कैफ की ये रिंग काफी ज्यादा कीमती है। इसकी कीमत लाखों में है। बताया जा रहा है कि इस रिंग की कीमत 7 से 8 लाख रुपये के बीच में है। खास बात ये है कि विक्की कौशल की इंगेजमेंट रिंग भी प्लैटिनम की है। हालांकि, उनकी रिंग की तस्वीरें सामने नहीं आई हैं।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल
– फोटो : सोशल मीडिया
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। कपल द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में जयमाला से लेकर सात फेरों की खूबसूरत झलक दिखाई है, जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ खुश और सुंदर लग रहे हैं। इन तस्वीरों में दोनों के चेहरे पर अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू करने की खुशी साफ झलक रही है।
आलिया भट्ट
– फोटो : सोशल मीडिया
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद सेलेब्स भी उन्हें ढेर सारी बधाई देते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऋतिक रोशन, करीना कपूर, सोनू सूद, जान्हवी कपूर, नीना गुप्ता, निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट समेत कई स्टार्स ने इन तस्वीरों पर कमेंट कर दोनों बधाई दी है।