Entertainment

Katrina Vicky Wedding: विक्की और कटरीना के ऐज गैप पर बोलीं कंगना, इंडस्ट्री की अमीर और सफल महिलाओं…

कटरीना कैफ और कंगना रणौत
– फोटो : सोशल मीडिया

विक्की और कटरीना की शादी में बस कुछ ही घंटे बचे हैं। राजस्थान के बरवाड़ा में 700 साल पुराने किले सिक्स सेंसेस फोर्ट में दोनों शादी करने जा रहे हैं। इस खास मौके पर किले की भव्यता और सुंदरता देखते ही बनती है। शादी की तमाम रस्में शुरू हो गई हैं। शादी में 150 से ज्यादा मेहमान शामिल होने के लिए राजस्थान पहुंच गए हैं। इस बीच विवादों में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रणौत ने कटरीना और विक्की कोशल की शादी को लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल से स्टोरी को शेयर किया है। 

कंगना रणौत
– फोटो : Instagram

कंगना ने दोनों का नाम न लिखते हुए इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि ‘बड़े होते हुए हमने ऐसी कई कहानियां सुनी हैं जहां अमीर पुरुषों ने अपने से छोटी उम्र की लड़की से शादी की। यहां तक की एक लड़की का अपने पति से ज्यादा सफल होना भी स्वीकार नहीं किया जाता था। छोटी उम्र के पुरुष से शादी करने की बात तो दूर की है, एक उम्र के बाद शादी हो पाना भी मुश्किल हो जाता है। ये देखकर अच्छा लगा कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की लड़की भी इन रूढ़िवादी सोच को तोड़कर पुरानी सोच को बदल रही हैं।

कंगना रणौत
– फोटो : सोशल मीडिया

अपने इस पोस्ट में बिना नाम लिखे कंगना ने कटरीना की जमकर तारीफ की है और उनके विक्की से शादी करने के फैसले को सही कहा है। हालांकि ये कम ही देखा जाता है कि पंगा गर्ल कंगना किसी की तारीफ कर दें।

कटरीना कैफ, विक्की कौशल
– फोटो : सोशल मीडिया

कटरीना और विक्की की शादी की बात करें तो शादी की तमाम रस्में शुरू हो गई हैं। बुधवार को कटरीना की हल्दी और संगीत की रस्म होगी। दोनों 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधकर एक दूसरे के हो जाएंगी।

कटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी
– फोटो : @kaybykatrina-vickykaushal09/instagram

इस शादी में शाहरुख, करण जौहर समेत 150 मेहमान शामिल होने जा रहे हैं। खास बात है कि शादी में अंबानी परिवार को निमंत्रण भेजा गया है। अंबानी परिवार के लिए शादी में खास व्यवस्था की गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: