सार
कटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बंधन में बंध चुके हैं और अब दोनों जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने 700 साल पुराने राजस्थान के चौथ बरवाड़ा स्थित सिक्स सेंस फोर्ट होटल में रजवाड़ा स्टाइल में शादी रचाई, जहां पर दोनों के महज कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए हैं। इस किले में बीते तीन दिनों से कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की रस्में जोरो-शोरों से चल रही थीं और अब न्यूली मैरिड कपल कटरीना और वक्की कौशल सवाई माधोपुर से निकल चुके हैं।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें दोनों कड़ी सुरक्षा के बीच होटल से निकल कर एक चौपर में बैठते हुए नजर आ रहे हैं। वह दोनों यहां से जयपुर की ओर रवाना हुए हैं। इस दौरान नई नवेली दुल्हन कटरीना कैफ ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। एक्ट्रेस ने पीले कलर के सूट पहना हुआ हैं। हालांकि, अब तक कटरीना और विक्की के परिवार के सदस्य और मेहमान इस होटल से नहीं गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी आज दोपहर तक इस होटल से चले जाएंगे।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में महज 120 मेहमान शामिल हुए थे। इसमें दोनों के परिवार के सदस्य और कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए थे। इससे साफ है कि बॉलीवुड के कई सितारे इस शादी में शामिल नहीं हो पाए, जो कटरीना और विक्की के काफी करीबी हैं। इस वजह से दोनों मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले हैं। इस रिसेप्शन में बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ा हर सितारा नजर आने वाला है।
विक्की कौशल और कटरीना कैफ शादी के बाद अपने नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे, जो बेहद ही आलीशान है। ये घर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के घर के बेहद ही पास है। यानी की कटरीना और विक्की अब विराट और अनुष्का के पड़ोसी बन रहे हैं और इस को अनुष्का शर्मा ने कंफर्म भी किया है। एक्ट्रेस ने कटरीना और विक्की को शादी की बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि अब आप जल्द नए घर में शिफ्ट होंगे, जिसके बाद हमें कंस्ट्रक्शन की आवाज नहीं आएगी।
विस्तार
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने 700 साल पुराने राजस्थान के चौथ बरवाड़ा स्थित सिक्स सेंस फोर्ट होटल में रजवाड़ा स्टाइल में शादी रचाई, जहां पर दोनों के महज कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए हैं। इस किले में बीते तीन दिनों से कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की रस्में जोरो-शोरों से चल रही थीं और अब न्यूली मैरिड कपल कटरीना और वक्की कौशल सवाई माधोपुर से निकल चुके हैं।
Source link
Like this:
Like Loading...