Entertainment

Katrina Vicky Net Worth: विक्की कौशल से ज्यादा है कटरीना कैफ की कमाई, ये एक्ट्रेस कमाती हैं पतियों से ज्यादा पैसा

कटरीना कैफ, विक्की कौशल
– फोटो : सोशल मीडिया

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में बस एक ही दिन बचा है। दोनों राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के बरवाड़ा में 700 साल पुराने किले सिक्स सेंसेस फोर्ट में शाही अंदाज में शादी करने जा रहे हैं। शादी की तमाम रस्में शुरू हो चुकी है। किले को दुल्हन की तरह सजाया गया है। ऐसे में उनकी शादी में बॉलीवुड के तमाम सितारे जगमगाते नजर आ रहे हैं। पूरे बॉलीवुड समेत देश उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। कटरीना और विक्की ने बॉलीवुड में जितनी शोहरत कमाई है, उतनी ही उनकी शादी पर भी लोगों की नजरें बनी हुईं हैं। लेकिन इस बीच ये भी खबरें सुर्खियों में हैं कि कटरीना विक्की से कमाई के मामले में कहीं ज्यादा आगे हैं। चलिए जानते हैं कटरीना और विक्की की नेट वर्थ के बारे में। इसके साथ ही उन अभिनेत्रियों की लिस्ट जो कमाई के मामले में अपने पतियों को मात देती हैं।

कटरीना कैफ, विक्की कौशल
– फोटो : सोशल मीडिया

कटरीना-विक्की की नेट वर्थ

कटरीना एक फिल्म के लिए करीब 9-10 करोड़ चार्ज करती हैं और सालाना 22 से 23 करोड़ रुपये तक कमाती हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए कटरीना वो 6-7 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। उनकी सालाना नेट वर्थ करीब 220 करोड़ के आसपास है। जबकि विक्की कौशल अपनी फिल्मों के लिए 3 से 4 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। उनकी नेटवर्थ 22 करोड़ के आसपास है।

दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह 

दीपिका और रणबीर की जोड़ी को बॉलीवुड का पावर कपल कहा जाता है। दोनों की लव स्टोरी और शादी काफी सुर्खियों में रही थी। साथ ही दोनों बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में कर रहे हैं। लेकिन कमाई के मामले में दीपिका रणवीर से आगे है। दीपिका की सालाना नेट वर्थ 316 करोड़ रुपये है, जबकि रणवीर की नेट वर्थ 307 करोड़ रुपये है।

ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन
– फोटो : Instagram

ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन

नेम हो या फिर फेम अभिषेक बच्चन से कहीं आगे ऐश्वर्या राय नजर आती हैं। यही वजह है कि कई बार अभिषेक को ट्रोल्स के निशाने पर देखा जाता रहा है। एश्वर्या की सालाना कमाई लगभग 227 करोड़ रुपये है जबकि अभिषेक की नेटवर्थ 203 करोड़ रुपये है।

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
– फोटो : सोशल मीडिया

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस

बॉलीवुड और हॉलीवुड में नाम कमा चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकन सिंगर निक जोनस के साथ जोधपुर में शादी रचाई थी। दोनों की शादी को दुनियाभर से कवरेज मिली थी। वहीं कमाई की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा की सालाना नेट वर्थ 70 मिलियन है। जबकि उनके पति की कमाई 30 मिलियन के आस पास ही है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: