Entertainment

Katrina Kaif First Holi with Vicky Kaushal: 'विक्की' के प्यार में रंगी 'कटरीना कैफ', ससुराल में इस तरह मनाई पहली होली

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में इस साल कई ऐसे कपल्स हैं, जिनकी अभी-अभी शादी हुई है। उनके लिए ये होली काफी स्पेशल है, क्योंकि शादी के बाद उनकी यह पहली होली है। ये लिस्ट काफी लंबी है और इसी लिस्ट में बॉलीवुड की स्टार जोड़ी कटरीना कैफ और विक्की कौशल भी शामिल हैं। लोग उनकी पहली होली देखने के लिए काफी उत्सुक है और उनकी इस उत्सुकता को खत्म करते हुए कटरीना ने अपने सोशल मीडिया पर अपने होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा की हैं। उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर छा गई हैं।

 

ससुराल में मनाई पहली होली 

अभिनेत्री कटरीना कैफ ने अपने पति विक्की कौशल और उनके परिवार के सदस्यों के साथ होली मनाते हुए तस्वीरें साझा कीं। इस साल विक्की और कैटरीना की शादी के बाद पहली होली है। तस्वीरों में कटरीना विक्की के माता-पिता और उनके भाई सनी कौशल के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। यह जोड़ी पिछले साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधी थी। यह सारे होली के रंगों में डूबे हुए नजर आ रहे हैं।

कटरीना ने लिखी ये बात 

फोटोज शेयर करते हुए कटरीना ने लिखा, ‘हैप्पी होली।” तस्वीरों में कटरीना, विक्की, उनके पिता श्याम कौशल, मां वीना कौशल और भाई सनी चेहरे पर गुलाल लगाए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। इनकी ये तस्वीरें देखकर लग रहा है कि कटरीना ने खूब मस्ती के साथ ससुराल में अपनी होली सेलिब्रेट की है। उनकी ये तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही हैं।

 

 

फैंस को आया दोनों पर प्यार  

कटरीना की तस्वीरें वायरल हो रही हैं और फैंस इन पर लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “ओह वाओ! आप हमेशा खुश रहें।” तो वहीं दूसरे ने लिखा,”वाह! क्या परिवार है।” कई ने तो उन्हें नजर न लगने की दुआएं भी दीं। लोग अपने फेवरेट स्टार्स को खुश देखकर काफी एक्साइटिड और खुश नजर आ रहे हैं।

इन फिल्मों में आएंगे नजर 

विक्की कौशल को आखिरी बार ‘सरदार उधम’ में नजर आए थे। वह अगली बार गोविंदा नाम मेरा में दिखाई देंगे, जिसमें अभिनेता कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर भी होंगे। जबकि कटरीना इस समय ‘टाइगर 3’ की शूटिंग में बिजी हैं। उनके पास मेरी क्रिसमस और फरहान अख्तर की ‘जी ले जरा’ भी है।  



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: