दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। विशेषज्ञों का दावा है कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। ऐसे में कोरोना के मामलों में गिरावट लाने के लिए सरकार ने विभिन्न तरह के प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। जिसके चलते 28 दिसंबर से दिल्ली के सभी सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है। वहीं फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्मों की रिलीज टाल दी है।
इंडस्ट्री पर पड़ा कोरोना का दुष्प्रभाव
सिनेमाघरों के बंद हो जाने के कारण मल्टीप्लेक्स और फिल्म इंडस्ट्री काफी प्रभावित है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान लगे प्रतिबंधों की वजह से दोनों इंडस्ट्री को भारी नुकसान हुआ है। यही कारण है कि 30 दिसंबर को, फिल्म निर्माता करण जौहर ने दिल्ली सरकार से सिनेमा हॉल को संचालित करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।
Cinemas are the safest entertainment option as compared to other out-of-home settings. We urge the Delhi Government to allow cinemas to operate. @LtGovDelhi @ArvindKejriwal @OfficeOfDyCM #cinemasaresafe pic.twitter.com/MQkV44CPfP
— Multiplex Association Of India (@MAofIndia) December 30, 2021
सिनेमाघरों को खाेलने का अनुरोध
30 दिसंबर को, मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) के सदस्यों ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में सिनेमाघरों को फिर से खोलने की मांग की। वहीं अब करण जौहर ने भी दिल्ली सरकार से थिएटर्स को खोलने की अपील की है। फिल्म निर्माता ने ट्वीट में लिखा, “हम दिल्ली सरकार से सिनेमाघरों को संचालित करने की अनुमति देने का आग्रह करते हैं। अन्य जगहों की तुलना में सिनेमाघरों में सोशल डिस्टेंसिंग की ज्यादा अच्छी व्यवस्था की जा सकती है।
We urge the Delhi Government to allow cinemas to operate. Cinemas are equipped with better ability to ensure a hygienic environment while maintaining social distancing norms as compared to other out-of-home settings. @LtGovDelhi @ArvindKejriwal @OfficeOfDyCM #cinemasaresafe
— Karan Johar (@karanjohar) December 30, 2021
यूजर्स ने किया ट्रोल
एक यूजर ने करण जौहर के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, ‘ताकि आप लोगों के स्वास्थ्य को जोखिम में डालकर पैसा कमा सकें? आपकी इंडस्ट्री के लोग कुछ दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं न…
So that you can make money keeping people’s health at risk? Some of your fraternity members tested COVID positive just a few days back… https://t.co/FU2zYOYaXj
— Puniesh Kakar (@PunieshKakar) December 31, 2021
Are you serious while passing this statement?? Why don’t you take your kids and family everyday to cinemas. Are you only worried about your movies not about nations safety. Kuch Acha nhi bol paate aap toh bekaar toh mat bolo https://t.co/aDea0QSprd
— Sakshi Sacher (@sacher_sakshi) December 31, 2021
