कंगना रणौत फिल्मों के साथ-साथ कई सेलिब्रिटीज के साथ पंगे की वजह से चर्चा में रहती हैं। कंगना अक्सर नेपो किड्स को निशाने पर लेती हैं। वह बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म को लेकर हमेशा से मुखर रहीं हैं और आउटसाइडर्स के लिए आवाज उठाती रही हैं। कंगना ने एक बार फिर बॉलीवुड गैंग पर हमला बोला है।
अपनी इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए कंगना ने कहा,”बॉलीवुड में नेपोटिज्म मेरी समस्या कभी भी नहीं थी। समस्या थी नेपोटिज्म की वजह से बाहरी लोगों को आगे बढ़ने न देना, और दोनों में अंतर है। कंगना आगे कहती हैं कि अगर आप अपना काम तसल्ली से कर रहे हैं तो कोई समस्या नहीं है।
कंगना रणौत और करण जौहर के बीच आए दिन कोई न कोई विवाद होता रहता है। मौका मिलते ही कंगना करण की क्लास लगाने से पीछे नहीं हटती हैं। कंगना ने करण के शो कॉफी विद करण में उनको मूवी माफिया और नेपोटिजम का फ्लैग बियरर तक बता दिया था।
बहुत जल्द कंगना एकता कपूर के शो ‘लॉकअप’ में नजर आने वाली हैं। हाल ही में लॉकअप का ट्रेलर रिलीज हुआ है। लॉकअप शो में 16 प्रतियोगियों को बिना किसी सुविधाओं के जेल जैसे माहौल में बंद कर दिया जाएगा। साथ ही इसमें प्रतियोगियों को ऐसे साथी प्रतियोगी के साथ रखा जाएगा, जिनसे उनके संबंध ठीक नहीं हैं। इस शो को आप एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर भी देख सकते हैं।