टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 29 Oct 2021 06:08 PM IST
सार
भारतीय बाजार में मौजूद किसी भी एंट्री लेवल या Jio phone next की कीमत में मौजूद स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन नहीं मिलेगा, जबकि Jio phone next में गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा।
ख़बर सुनें
विस्तार
रिलायंस जियो ने आखिरकार Jio phone next की कीमत और बिक्री का एलान कर दिया है। Jio phone next को दिवाली के दिन से महज 1,999 रुपये की डाउनपमेंट पर खरीदा जा सकेगा। Jio phone next की वास्तविक कीमत 6,499 रुपये है। जियो के इस नए स्मार्टफोन को 1,999 रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकेगा बाकि राशि का भुगतान 18/24 महीनों की आसान किस्तों में किया जा सकेगा। इन किस्तों में ही फोन की कीमत और प्लान की कीमत शामिल हैं। जियो फोन नेक्स्ट को लेकर गूगल और जियो का दावा है कि यह दुनिया का सबसे स्मार्ट और सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। जियो फोन के साथ यूजर्स की सबसे ज्यादा शिकायत हॉटस्पॉट को लेकर रहती थी जिसे Jio phone next के साथ कंपनी ने दूर कर दिया है। Jio phone next के साथ हॉटस्पॉट आपको मिलेगा। आइए Jio phone next के टॉप फीचर्स के बारे में जो इस सेगमेंट में मौजूद किसी अन्य फोन में नहीं मिलेंगे।
Jio phone next के टॉप फीचर्स
- 512 जीबी की एक्सपेंडेबल मेमोरी- बाजार में मौजूद शायद ही किसी एंट्री लेवल स्मार्टफोन में आपको 512 जीबी की एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलेगी। एंट्री लेवल के फोन में आमतौर पर 32 जीबी की एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलती है। यदि किसी ब्रांड का फोन है तो आपको अधिकतम 128 जीबी तक की एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलेगी।
- गोरिल्ला ग्लास 3- भारतीय बाजार में मौजूद किसी भी एंट्री लेवल या Jio phone next की कीमत में मौजूद स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन नहीं मिलेगा, जबकि Jio phone next में गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा।
- 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज- एंट्री लेवल फोन में महज 8 या 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है लेकिन जियो के इस नए फोन में आपको 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिल रही है।
- स्पेशल ऑपरेटिंग सिस्टम- भारतीय बाजार में मौजूद अधिकतर एंट्री लेवल स्मार्टफोन में एंड्रॉयड का गो-वर्जन मिलता है, जबकि Jio phone next के लिए गूगल ने खासतौर पर प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम को तैयार किया है। जियोफोन नेक्स्ट प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। यह गूगल एंड्रॉइड द्वारा बनाया गया एक विश्व स्तरीय ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे खास तौर पर भारत के लिए बनाया गया है। प्रगति ओएस को जियो और गूगल के सर्वश्रेष्ठ तकनीशियन्स ने तैयार किया है।
-
अनुवाद- जियो फोन नेक्स्ट स्क्रीन पर मौजूद कंटेंट को यूजर की पसंद की भाषा में अनुवाद कर सकता है। इसके अलावा इसमें वॉयस कमांड भी है।