बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Wed, 16 Feb 2022 05:21 PM IST
सार
Jet Fuel Prices Hit New All Time High: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में तेजी के बावजूद जहां एक ओर देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं, वहीं दूसरी ओर जेट फ्यूल की कीमत में आग लगी हुई है। बुधवार को विमान ईंधन एटीएफ (विमान ईंधन) का दाम 5.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।
ख़बर सुनें
विस्तार
दो महीने में चौथी बार बढ़े दाम
रिपोर्ट के मुताबिक, जेट फ्यूल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। बीते दो महीने में ये चौथी बार है जब देश में जेट फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली और मुंबई जेट फ्यूल की नई कीमतों ने होश उड़ा दिए हैं। अगस्त, 2008 में एटीएफ की कीमत 71,028.26 रुपये प्रति किलोलीटर थी,जबकि कच्चे तेल के दाम शिखर पर थे।
दिल्ली-मुंबई नई कीमतें इस प्रकार
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों के अनुसार इस बदलाव के बाद राजधानी दिल्ली में जेट फ्यूल की नई कीमत बढ़ोतरी के साथ 90,519.79 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। अब तक ये 4,481.63 रुपये प्रति किलोलीटर थी। मुंबई में जेट फ्यूल की नई कीमत क बात करें तो यहां यह 88,987 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गई हैं। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का असर जहां एक ओर विमान ईंधन पर दिख रहा है और इसकी कीमत अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुकी है।