साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर जगपति बाबू को इंडस्ट्री में जग्गू दादा के नाम से जाना जाता है। अभिनेता जगपति बाबू 12 फरवरी को अपना जन्मदिन मनाते हैं। एक्टर जगपति को साउथ फिल्म इंडस्ट्री में 30 सालों से भी ज्यादा समय हो गया है। उन्होंने कन्नड़, तेलुगु और तमिल सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। तो चलिए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें।
120 फिल्मों में काम कर चुके हैं जगपति बाबू-
अभिनेता जगपति बाबू का पूरा नाम वीरामचनेनी जगपति चौधरी है। ये निर्देशक वीबी राजेंद्र प्रसाद के बेटे हैं। उन्होंने सन 1989 में तेलुगु सिनेमा में फिल्म सिम्हा स्वप्न से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म उनके पिता द्वारा ही निर्मित थी और इसे मधुसूदन राव ने निर्देशित किया था। अभिनेता जगपति बाबू ने अपने लंबे करियर में तकरीबन 120 फिल्में की हैं।
अपने नाम किए हैं कई अवार्ड-
अभिनेता जगपति बाबू को साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उनके दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने शानदार अभिनय की बदौलत चार बार फिल्म फेयर अवॉर्ड जीता है। इसी के साथ जगपति बाबू को साउथ के सबसे प्रसिद्ध ‘नंदी अवॉर्ड’ से भी सात बार नवाजा जा चुका है।
इसलिए छोड़ दी थी अजय देवगन की ‘तान्हाजी’-
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2020 में आई अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी के लिए अभिनेता जगपति बाबू को भी अहम रोल ऑफर किया गया था लेकिन समय न होने की वजह से उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी थी। अगर बात वर्क फ्रंट की करें तो एक्टर जगपति बाबू फिल्म गुड लक सखी में मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। इस फिल्म में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश लीड रोल निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म में कीर्ति सुरेश सखी की भूमिका में हैं, जिसे लोग बैड लक सखी कहकर बुलाते हैं।