Entertainment

Jacqueline Fernandez Case: ईडी दफ्तर पहुंचीं जैकलीन फर्नांडिस, 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होगी पूछताछ

जैकलीन फर्नांडिस
– फोटो : अमर उजाला मुंबई

200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस दिल्ली के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पहुंच गई है। आज उनसे इस मामले पर पूछताछ होगी। ईडी द्वारा दायर की गई चार्जशीट में इस बात की ओर साफ इशारा है कि सुकेश ने जैकलीन पर पानी की तरह पैसा बहाया। यहां तक की जूलरी, क्रॉकरी से लेकर इम्पोर्टेड पेट्स भी जैकलीन को गिफ्ट किए गए। अब सुकेश से यही नजदीकियां जैकलीन के लिए गले की हड्डी बन गई है। जानिए क्या है पूरा मामला।

जैकलीन फर्नांडिस, सुकेश चंद्रशेखर
– फोटो : सोशल मीडिया

सवालों की होगी बौछार

सुकेश मामले में ईडी के अधिकारियों ने जैकलीन को दिल्ली स्थित कार्यालय बुलाया है। जहां ईडी अधिकारियों ने सवालों की एक लंबी लिस्ट बना रखी है।  दरअसल, ईडी के अनुसार जैकलीन और सुकेश के बीच जनवरी में बातचीत शुरू हुई। दोनों की तब भी बात होती थी जब वह तिहाड़ जेल में बंद था।

जैकलीन फर्नांडिस
– फोटो : अमर उजाला मुंबई

7 हजार पन्नो की चार्जशीट

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने तकरीबन 7 हजार पन्नो की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है जिसमें जैकलीन समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं। चार्जशीट में सामने आया कि सुकेश चन्द्रशेखर ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपए के तोहफे दिए थे। जिसमें चार पर्शियन बिल्लियां थी। इनमें से एक बिल्ली की कीमत 9 लाख रुपये है। साथ ही 52 लाख रुपये का एक घोड़ा भी गिफ्ट किया गया। 

नोरा फतेही
– फोटो : सोशल मीडिया

नोरा फतेही को भी दिया गिफ्ट

चार्जशीट में ऐक्ट्रेस नोरा फतेही का भी जिक्र है। सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा फतेही को एक BMW कार और आईफोन गिफ्ट गिफ्ट किया था, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये के आसपास है। हालांकि की ये भी कहा गया कि नोरा का सुकेश से कोई पर्सनल कनेक्शन नहीं है।

जैकलीन फर्नांडिस
– फोटो : instagram/jacquelinef143

पहले भी हो चुकी है पूछताछ

जैकलीन को हाल में ही मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया। वह एक शो के सिलसिले में विदेश जा रहीं थीं। जिसके बाद उनसे पूछताछ के बाद घर भेज दिया गया। वहीं सुकेश मामले में ईडी जैकलीन से दो बार दिल्ली में पूछताछ कर चुकी है। इस दौरान वह खुद को ही ठगी का शिकार बता रही हैं। सुकेश फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। इस मामले में अगली सुनवाई की 13 दिसंबर को होगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: