इरफान खान
– फोटो : सोशल मीडिया
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले अभिनेता इरफान खान की आज बर्थ एनिवर्सरी है। इरफान 29 अप्रैल 2020 में दुनिया को अलविदा कह कहकर चले गए। वे कैंसर से पीड़ित थे लेकिन आज भी उनके फैंस उन्हें याद करते हैं। इरफान की फिल्मों ने हर वर्ग के दर्शकों को प्रभावित किया है। इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर के एक मुस्लिम पठान परिवार में हुआ था। उनका पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान था। उनके पिता टायर का व्यापार करते थे।
राजेश खन्ना और इरफान खान
– फोटो : Twitter
AC ठीक करने का काम शुरू कर किया गुजारा
पठान परिवार के होने के बावजूद इरफान बचपन से ही शाकाहारी थे। उनके परिवार वाले उन्हें हमेशा यह कहकर चिढ़ाते थे कि पठान परिवार में ब्राह्मण लड़का पैदा हो गया। इरफान खान का शुरुआती दौर संघर्षों से भरा था। जब उनका एनएसडी में प्रवेश हुआ, उन्हीं दिनों उनके पिता की मृत्यु हो गई। परिवार का खर्च चलाने के लिए उन्होंने एस रिपेयरिंग का काम चालू किया। इसी दौरान उनकी मुलाकात राजेश खन्ना से हुई। इरफान राजेश खन्ना का एसी ठीक करने उनके घर गए हुए थे। उनकी शानो शौकत देख इरफान बहुत प्रभावित हुए।
इरफान खान
– फोटो : Instagram
पढ़ाई के दौरान ही मिली पहली फिल्म लेकिन…
इरफान जब नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई कर रहे थे तभी उन्हें मीरा नायर ने सलाम बॉम्बे में एक बड़े रोल के लिए चुना था। वे उनदिनों मुंबई आकर वर्कशॉप में शामिल भी हुए लेकिन बाद में उनसे कह दिया गया कि वे फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। बीबीसी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो रात भर रोते रहे। बदले में उन्हें छोटा से रोल दे दिया गया। हालांकि इसका कर्ज मीरा नायर ने 18 साल बाद इरफान खान को द नेमसेक में अशोक गांगुली का रोल देकर चुकाया।
इरफान खान और सुतापा
– फोटो : इंस्टाग्राम
सुतापा से शादी के लिए हिंदू बनने को तैयार थे इरफान
इरफान खान ने एनएसडी की दोस्त सुतापा सिकदर से 23 फरवरी 1995 को शादी की। इरफान के संघर्ष के दिनों में सुतापा हमेशा उनके साथ खड़ी रहीं। ये वही सुतपा हैं, जिन्होंने सुपारी और शब्द जैसी फिल्में लिखी हैं। इरफान ने जब सुतापा से शादी का फैसला किया तो वे उनके लिए धर्म बदलने के लिए भी तैयार हो गए थे लेकिन सुतापा के घरवाले दोनों की शादी के लिए तैयार हो गए, जिसके बाद इरफान को धर्म बदलने की जरूरत नहीं पड़ी।
इरफान खान
– फोटो : Insatagram- @sikdarsuapa
यादों में इरफान
इरफान खान ने अपने करियर में कई यादगार फिल्मों में काम किया है। 32 साल के करियर में इरफान ने कुछ ऐसी फिल्में की हैं जो मील का पत्थर साबित हुईं। खास बात है कि इरफान को ‘पान सिंह तोमर’ फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। इरफान हमेशा अलग तरह के किरदार करने के लिए मशहूर रहे। आज इरफान बेशक हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी फिल्में उनके फैंस का मनोरंजन और उनकी यादें जरूर ताजा करती हैं।