iQoo 9 series की कीमत को लेकर लीक रिपोर्ट सामने आई है। PassionateGeeks की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि iQoo 9 Pro 5G के टॉप मॉडल की कीमत 55,000 से 58,000 रुपये के बीच होगी। वहीं iQoo 9 को 43,000 से 47,000 रुपये के बीच पेश किया जा सकता है। iQoo 9 SE की कीमत 35,000 से 40,000 रुपये के बीच हो सकती है।
iQoo 9, iQoo 9 Pro की कीमत
iQoo 9 की शुरुआती कीमत 3,999 चीनी युआन यानी करीब 47,000 रुपये है। यह कीमत 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है। फोन को 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज में भी पेश किया गया है जिसकी कीमत 4,799 युआन यानी करीब 56,240 रुपये है। iQoo 9 Pro के 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 4,999 युआन यानी करीब 58,600 रुपये है। वहीं फोन के 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 5,999 युआन यानी करीब 70,300 रुपये है।
iQoo 9 की स्पेसिफिकेशन
इसमें 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। iQoo 9 में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज है।
iQoo 9 में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जो कि सैमसंग GN5 1/1.57 सेंसर है. इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है। दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 4700mAh की बैटरी है जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है
iQoo 9 Pro की स्पेसिफिकेशन
इसमें 6.78 इंच की Quad-HD+ (3,200×1,440 पिक्सल) Samsung E5 डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। iQoo 9 Pro में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज है।
iQoo 9 Pro में भी तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का, दूसरा लेंस भी 50 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 16 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें भी 4700mAh की बैटरी है जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।