सार
iQoo 9 SE के साथ ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 3,000 रुपये की छूट मिलेगी। फोन के साथ iQoo GamePad को 2,999 रुपये और iQoo 50W वायरलेस चार्जर को 4,499 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा।
iQoo 9 सीरीज को पिछले महीने ही भारत में पेश किया गया है। इस सीरीज के तहत तीन फोन लॉन्च हुए हैं जो कि iQoo 9 Pro, iQoo 9 और iQoo 9 SE हैं। इनमें से iQoo 9 Pro प्रीमियम मॉडल है। iQoo 9 Pro में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, वहीं iQoo 9 में स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर और iQoo 9 SE में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है। iQoo 9 सीरीज के तीनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले है। तीनों फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। इनमें से iQoo 9 SE आज यानी 8 मार्च को पहली सेल है। इससे पहले फोन के लिए प्री-ऑर्डर लिए जा रहे थे। आइए जानते हैं कीमत, फीचर्स और ऑफर्स के बारे में…
iQoo 9 SE के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 33,990 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 37,990 रुपये है। iQoo 9 SE को स्पेस फ्यूजन और सनसेट सियारा कलर में आज दोपहर 12 बजे अमेजन से खरीदा जा सकेगा। iQoo 9 SE के साथ ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 3,000 रुपये की छूट मिलेगी। फोन के साथ iQoo GamePad को 2,999 रुपये और iQoo 50W वायरलेस चार्जर को 4,499 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा।
iQoo 9 SE में एंड्रॉयड 12 आधारित Funtouch OS 12 है। इसमें 6.62 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। इसमें भी तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का Sony IMX598 सेंसर है जिसके साथ OIS का सपोर्ट है।
दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। iQoo 9 SE में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS और टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 66W की Flash Charge fast चार्जिंग का सपोर्ट है।
विस्तार
iQoo 9 सीरीज को पिछले महीने ही भारत में पेश किया गया है। इस सीरीज के तहत तीन फोन लॉन्च हुए हैं जो कि iQoo 9 Pro, iQoo 9 और iQoo 9 SE हैं। इनमें से iQoo 9 Pro प्रीमियम मॉडल है। iQoo 9 Pro में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, वहीं iQoo 9 में स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर और iQoo 9 SE में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है। iQoo 9 सीरीज के तीनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले है। तीनों फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। इनमें से iQoo 9 SE आज यानी 8 मार्च को पहली सेल है। इससे पहले फोन के लिए प्री-ऑर्डर लिए जा रहे थे। आइए जानते हैं कीमत, फीचर्स और ऑफर्स के बारे में…
Source link
Like this:
Like Loading...
Gadgets Hindi News, Gadgets News in Hindi, Iqoo, Iqoo 9, iqoo 9 se, iqoo 9 se price in india, iqoo 9 se price in india amazon, iqoo 9 se sale, iqoo 9 se specifications and price in india, iqoo 9 se specs in india, iqoo 9 series, iqoo 9 series price, iqoo smartphone, Technology News in Hindi