टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 07 Apr 2022 09:37 AM IST
सार
iQoo 9 को इसी साल फरवरी में लिजेंड और अल्फा कलर में पेश किया गया था और अब फोन को Phoenix (ऑरेंज) कलर में भी लॉन्च कर दिया गया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
iQoo 9 का एक नया कलर वेरियंट भारत में लॉन्च हुआ है। iQoo 9 (रिव्यू) को इसी साल फरवरी में लिजेंड और अल्फा कलर में पेश किया गया था और अब फोन को Phoenix (ऑरेंज) कलर में भी लॉन्च कर दिया गया है। इस तरह से अब iQoo 9 को तीन कलर में खरीदा जा सकेगा। नए वेरियंट को लेकर कंपनी ने कहा है कि इसमें Frosty AG ग्लास का इस्तेमाल हुआ है जो कि सूर्य की रौशनी पड़ने पर रंग बदलता है।
iQoo 9 Phoenix वेरियंट की कीमत
iQoo 9 Phoenix के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 42,990 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 46,990 रुपये है यानी कलर वेरियंट के साथ कीमत को लेकर कोई बदलाव नहीं हुआ है। iQoo 9 के नए वेरियंट को भी अमेजन से खरीदा जा सकता है।