बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Tue, 21 Dec 2021 12:04 PM IST
सार
Map My India IPO Listing: डिजिटल मैपिंग करने वाली कंपनी मैप माय इंडिया की मूल कंपनी सीई इंफो सिस्टम के आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों की बल्ले बल्ले रही। कंपनी के शेयर आज बीएसई पर 53.05 प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। इसका एक शेयर 1033 रुपये में इश्यू किया गया था जबकि इसकी लिस्टिंग 1581 रुपये पर हुई।
ख़बर सुनें
विस्तार
आईपीओ की 154.71 गुना मिला था सब्सक्रिप्शन
गौरतलब है कि मैप माय इंडिया के आईपीओ को निर्गम के अंतिम दिन तक 154.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। एनएसई के अनुसार कंपनी की तरफ से बिक्री के लिए रखे गए 70.40 करोड़ शेयरों के बदले 108 करोड़ से भी ज्यादा शेयरों के लिए बोली मिली थी। बता दें कि मैपमायइंडिया की पैरेंट कंपनी सीई इंफो सिस्टम्स लिमिटेड का आईपीओ 9 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 13 दिसंबर बंद हुआ था।
एंकर निवेशकों से जुटाए थे 312 करोड़ रुपये
इस आईपीओ को खुदरा श्रेणी में 15.20 गुना, पात्र संस्थागत खरीदारों के मामले में 196.36 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों क्यूआईबी की श्रेणी में 424.69 गुना अभिदान मिले। कंपनी ने इससे पहले एंकर निवेशकों से 312 करोड़ रुपये जुटाये थे। आईपीओ के लिए एक शेयर मूल्य दायरा 1,000 से 1,033 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था जबकि शेयर का इश्यू प्राइस 1033 रुपये तय किया गया था।
पूरी तरह ओएफएस था आईपीओ
मैप माय इंडिया का समर्थन ग्लोबल वायरलेस टेक्नोलॉजीज कंपनी क्वॉलकम और जापानी डिजिटल मैपिंग कंपनी जेनरिन करती हैं। आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) था, जिसमें मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटर द्वारा 10,063,945 तक इक्विटी शेयर शामिल थे। इसमें रश्मि वर्मा द्वारा 42.51 लाख तक इक्विटी शेयरों, क्वॉलकम एशिया पैसेफिक पीटीई लिमिटेड द्वारा 27.01 लाख तक इक्विटी शेयर और जेनरिन कंपनी लिमिटेड द्वारा 13.7 लाख तक इक्विटी शेयर शामिल थे।