दुनियाभर में आईफोन को चाहने वालों की कमी नहीं है। अगर आप एक आईफोन यूजर हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी साबित हो सकती है। आजकल ज्यादातर लोगों में आईफोन का क्रेज देखने को मिल रहा है। आईफोन अपने यूजर्स को बहुत बढ़िया एक्सपीरिएंस देने के लिए और अपनी कीमत को लेकर काफी पॉपुलर है, जिसके चलते लोग इसकी ओर आकर्षित होते हैं। ऐसे में कई बार लोग फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने से परेशान रहते हैं। इसके चलते बार-बार फोन चार्ज करना पड़ता है, लेकिन अब आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ तरीकों की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इस परेशानी से बेहद आसानी से निजात पा सकेंगे। अपने आईफोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए आपको कुछ चीजें प्रैक्टिस में लानी होंगी। आज यहां हम आपको आईफोन और आईपैड की बैटरी लाइफ को सेव करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
लोकेशन सर्विस
- आपके फोन में मौजूद कई ऐप्स आप पर नजर रखते हैं, ऐसे में आपके फोन की लोकेशन सर्विस ऑन होने के चलते आपकी बैटरी जल्दी खर्च होती है। आपको इसे तुरंत बंद करने की जरूरत है। इसके लिए आपको ऐप्पल डिवाइस पर सेटिंग मेन्यू पर जाकर लोकेशन सर्विसेज को बंद करना होगा।
लो पावर मोड
- आईफोन या आईपैड की बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए आप लो पावर मोड को इनेबल कर सकते हैं। ऐसा करने से फोन के अन्य काम या बैकग्राउंड की एक्टिविटीज डिसेबल हो जाती हैं। इसे इनेबल करने के लिए आप सेटिंग में जाकर बैटरी पर क्लिक करें फिर लो पावर मोड को इनेबल करें।
स्क्रीन ब्राइटनेस
- कई लोगों को स्मार्टफोन की स्क्रीन की ब्राइटनेस बहुत ज्यादा बढ़ाकर इस्तेमाल करने की आदत होती है, लेकिन ये आपके फोन की बैटरी के जल्दी खर्च होने का कारण होता है। आपको इससे बचना चाहिए, या तो आपको ब्राइटनेस कम या फिर ऑटो-ब्राइटनेस को इनेबल कर लेना चाहिए।
राइज टू वेक को बंद करें
- बैटरी ड्रेनेज के एक और कारण की बात करें, तो ये राइज टू वेक फीचर हो सकता है। ये आईफोन में ज्यादातर डिफॉल्ट रूप से इनेबल होता है। इसे बंद करने के लिए आपको अपने iOS डिवाइस पर सेटिंग्स में जाना होगा और फिर आप डिस्प्ले और ब्राइटनेस के तहत नेविगेट कर सकते हैं।
ब्लूटूथ, वाईफाई और एयरड्रॉप
- इसके आलावा वाईफाई भी एक ऐसा फीचर है, जो बैटरी लाइफ को काफी तेजी से खत्म करता है। वाईफाई, ब्लूटूथ के साथ, एयरड्रॉप ऑन होने पर ये लगातार एक कनेक्शन को खोजता रहता है। इसलिए इनका इस्तेमाल न होने पर इन्हें बंद करना ही बेहतर है।
