टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 28 Jan 2022 12:50 PM IST
सार
आईफोन के यूजर्स अब मास्क पहनने के बाद भी अपने आईफोन को फेस आईडी से अनलॉक कर सकेंगे। इसके लिए एपल ने iOS 15.4 का बीटा वर्जन जारी किया है।
कोरोना महामारी शुरू होने के बाद सबसे ज्यादा मास्क से दिक्कत चश्मा पहनने वालों और आईफोन वालों को हुई है। मास्क पहनने के कारण आईफोन यूजर्स अपना फोन अनलॉक नहीं कर पा रहे थे, लेकिन एपल ने अब इस समस्या का समाधान कर दिया है।
आईफोन के यूजर्स अब मास्क पहनने के बाद भी अपने आईफोन को फेस आईडी से अनलॉक कर सकेंगे। इसके लिए एपल ने iOS 15.4 का बीटा वर्जन जारी किया है। एपल ने कहा है कि iOS 15.4 के बीटा वर्जन के यूजर्स अब अपने आईफोन को मास्क के साथ भी अनलॉक कर सकेंगे।
बीटा टेस्टिंग के बाद इसका अपडेट सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। एपल ने iOS 15.4 के बीटा के साथ iPadOS 15.4 और macOS Monterey 12.3 का भी बीटा वर्जन जारी किया है। नए अपडेट में आईपैड और मैकबुक के लिए सबसे बड़ा अपडेट यूनिवर्सल कंट्रोल का आया है। मास्क के साथ भी आईफोन को अनलॉक करने के लिए एपल ने अपनी फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी को अपग्रेड किया है।
यदि आप बीटा यूजर हैं तो अच्छी बात है और नहीं हैं तो आप बीटा ज्वाइन कर सकते हैं। इसके अलावा आप जेनरल अपडेट के लिए भी इंतजार कर सकते हैं। फिलहाल इस फीचर को आईफोन में एक्टिव करने के लिए फोन को बूट करना होगा। बेहतर यही होगा कि आप पब्लिक अपडेट का इंतजार करें।
पब्लिक अपडेट आने के बाद सेटिंग में फेस आईडी एंड पासकोड में जाकर Use Face ID With a Mask के फीचर को ऑन करना होगा। सेटअप के दौरान आपको मास्क पहनने की जरूरत नहीं है। आप जिस तरीके से पहले से फेस आईडी को एक्टिव करते आ रहे हैं, iOS 15.4 के साथ भी आपको वैसे ही एक्टिव करना होगा।
यहां एक बड़ी बात यह है कि मास्क के साथ फेस आईडी सिर्फ iPhone 12 सीरीज और उससे ऊपर यानी आईफोन 13 सीरीज के लिए ही है। फिलहाल इसे आईपैड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध नहीं कराया गया है।
विस्तार
कोरोना महामारी शुरू होने के बाद सबसे ज्यादा मास्क से दिक्कत चश्मा पहनने वालों और आईफोन वालों को हुई है। मास्क पहनने के कारण आईफोन यूजर्स अपना फोन अनलॉक नहीं कर पा रहे थे, लेकिन एपल ने अब इस समस्या का समाधान कर दिया है।
आईफोन के यूजर्स अब मास्क पहनने के बाद भी अपने आईफोन को फेस आईडी से अनलॉक कर सकेंगे। इसके लिए एपल ने iOS 15.4 का बीटा वर्जन जारी किया है। एपल ने कहा है कि iOS 15.4 के बीटा वर्जन के यूजर्स अब अपने आईफोन को मास्क के साथ भी अनलॉक कर सकेंगे।
Source link
Like this:
Like Loading...