सार
पॉपुलर रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट का ग्रैंड फिनाले शुरू हो चुका है। बस कुछ ही देर के इंतजार के बाद इस सीजन के विनर की घोषणा कर दी जाएगी।
छोटे पर्दे के चर्चित रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट का ग्रैंड फिनाले शुरू हो चुका है। बस कुछ ही देर के इंतजार के बाद इस सीजन के विनर की घोषणा कर दी जाएगी। फिनाले में रैपर बादशाह, मनोज मुंतशिर और शिल्पा शेट्टी के अलावा टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी पहुंचे हैं। इस सीजन में 7 कंटेस्टेंट के बीच कड़ा मुकाबला है। बताया जा रहा है कि जीतने वाले को इनाम में मोटी रकम मिलने वाली है।
परफॉर्मेंस से सबके चेहरे पर आई मुस्कान
सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इस शो के फिलाने से जुड़े कई वीडियो शेयर किए गए हैं। वीडियो में एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देखी जा सकती है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, ‘हमारे कंटेस्टेंट ने दिया ऐसी यादगार परफॉर्मेंस कि सबके चेहरे पर आ गई स्माइल देखिए इनकी शानदार परफॉरमेंस आज रात इंडियाज गॉट टैलेंट में सोनी टीवी पर।’
शो पर हुई बादशाह की शादी
इस सीजन के फिनाले में बादशाह और कॉमेडियन सुगंधा का मजेदार एक्ट देखने को मिला। फिनाले में सुगंधा ने जज किरण खेर से उन्हें अपनी बहू बनाने के लिए कहती हैं। इसके बाद किरण मान भी जाती हैं लेकिन सुगंधा बादशाह को उनका बेटा समझकर मंच पर उन्हें ही वरमाला डाल देती हैं। इस दौरान वहां मौजूद लोगों की भी हंसी छूट जाती है।
बता दें कि सोनी टीवी का टैलेंट शो इंडियाज गॉट टैलेंट 2022 में अब सात फाइनलिस्ट के साथ अपने आखिरी एपिसोड में पहुंच गया है। फिनाले तक पहुंचे हुए सात कंटेस्टेंट्स में से कोई एक आज जीत का ताज पहनेगा। लेकिन इन में से कौन जीतेगा यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
विस्तार
छोटे पर्दे के चर्चित रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट का ग्रैंड फिनाले शुरू हो चुका है। बस कुछ ही देर के इंतजार के बाद इस सीजन के विनर की घोषणा कर दी जाएगी। फिनाले में रैपर बादशाह, मनोज मुंतशिर और शिल्पा शेट्टी के अलावा टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी पहुंचे हैं। इस सीजन में 7 कंटेस्टेंट के बीच कड़ा मुकाबला है। बताया जा रहा है कि जीतने वाले को इनाम में मोटी रकम मिलने वाली है।
परफॉर्मेंस से सबके चेहरे पर आई मुस्कान
सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इस शो के फिलाने से जुड़े कई वीडियो शेयर किए गए हैं। वीडियो में एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देखी जा सकती है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, ‘हमारे कंटेस्टेंट ने दिया ऐसी यादगार परफॉर्मेंस कि सबके चेहरे पर आ गई स्माइल देखिए इनकी शानदार परफॉरमेंस आज रात इंडियाज गॉट टैलेंट में सोनी टीवी पर।’
शो पर हुई बादशाह की शादी
इस सीजन के फिनाले में बादशाह और कॉमेडियन सुगंधा का मजेदार एक्ट देखने को मिला। फिनाले में सुगंधा ने जज किरण खेर से उन्हें अपनी बहू बनाने के लिए कहती हैं। इसके बाद किरण मान भी जाती हैं लेकिन सुगंधा बादशाह को उनका बेटा समझकर मंच पर उन्हें ही वरमाला डाल देती हैं। इस दौरान वहां मौजूद लोगों की भी हंसी छूट जाती है।
बता दें कि सोनी टीवी का टैलेंट शो इंडियाज गॉट टैलेंट 2022 में अब सात फाइनलिस्ट के साथ अपने आखिरी एपिसोड में पहुंच गया है। फिनाले तक पहुंचे हुए सात कंटेस्टेंट्स में से कोई एक आज जीत का ताज पहनेगा। लेकिन इन में से कौन जीतेगा यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
Source link
Like this:
Like Loading...
Entertainment News in Hindi, india’s got talent, india's got talent 2021, india's got talent 2022, india's got talent acts, india's got talent most viewed, india's got talent performance, india's got talent s7, india's got talent s8, india's got talent season 9 winner, india's got talent show, india's got talent winner, indias got talent full episode, new india's got talent, new india's got talent promo, set india dance show, talent shows, talent shows on sony, Television Hindi News, Television News in Hindi