वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Thu, 03 Feb 2022 11:09 PM IST
सार
विंटर ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने के लिए और चीन के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ गुरुवार को बीजिंग पहुंच गए।
प्रधानमंत्री इमरान खान
– फोटो : twitter.com/PakPMO
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान गुरुवार को चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर चीन पहुंच गए। चीन की राजधानी बीजिंग में वह विंटर ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे और राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत चीन के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। इमरान खान की इस यात्रा पर दोनों सहयोगी देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य के बीच गए हैं।
इमरान खान के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी है। इसमें विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, वित्त मंत्री शौकत तरीन, योजना मंत्री असद उमर, सूचना मंत्री फवाद चौधरी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ, वाणिज्य सलाहकार अब्दुल रज्जाक दाउद और चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (सीपीईसी) पर विशेष सहायक खालिद मंसूर शामिल हैं।
द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे दोनों देशों के शीर्ष नेता
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बताया था कि बीजिंग ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के अलावा इमरान खान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रीमियर ली केकियांग से मुलाकात करेंगे। इस बैठक के दौरान द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान अरबों डॉलर की सीपीईसी परियोजना समेत दोनों देशों के बीच मजबूत कारोबार और आर्थिक सहयोग पर विशेष फोकस रहेगा।
चीन के लिए रवाना होने से पहले प्रतिनिधिमंडल में शामिल मंत्रियों ने इस यात्रा को बहुत महत्वपूर्ण बताया। विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा कि चीन के शीर्ष नेतृत्व के साथ हमारे प्रधानमंत्री इमरान खान की बैठक द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी, क्षेत्रीय मामलों और दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा पर केंद्रित होगी।
वित्त मंत्री तरीन ने कहा कि इमरान खान चीनी नेतृत्व के सामने पाकिस्तान के विशेष आर्थिक क्षेत्रों में उद्योगों को विस्थापित करने का प्रस्ताव रखेंगे जिससे दोनों पक्षों को लाभ होगा।
अमेरिका और सहयोगियों ने किया है राजनयिक बहिष्कार
बता दें कि चीन चार फरवरी से विंटर ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने जा रहा है और इसके लिए वह दुनियाभर के नेताओं को जुटाने की कोशिश कर रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां के शिनजियांग प्रांत में उइगर मुसलमानों के खिलाफ मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपों को लेकर अमेरिका और उसके सहयोगियों ने चीन का राजनयिक बहिष्कार करने का एलान किया है।
चीन ने उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले नेताओं की एक सूची जारी की है। इसके अनुसार इमरान खान, रूप से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस समेत 32 वैश्विक नेता इस समारोह में शिरकत करेंगे। भारत ने भी चीन पर ओलंपिंक का राजनीतिककरण करने का आरोप लगाते हुए समारोह में शामिल होने से मना कर दिया है।
विस्तार
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान गुरुवार को चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर चीन पहुंच गए। चीन की राजधानी बीजिंग में वह विंटर ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे और राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत चीन के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। इमरान खान की इस यात्रा पर दोनों सहयोगी देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य के बीच गए हैं।
इमरान खान के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी है। इसमें विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, वित्त मंत्री शौकत तरीन, योजना मंत्री असद उमर, सूचना मंत्री फवाद चौधरी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ, वाणिज्य सलाहकार अब्दुल रज्जाक दाउद और चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (सीपीईसी) पर विशेष सहायक खालिद मंसूर शामिल हैं।
Source link
Like this:
Like Loading...
China, china pakistan, imran khan, pakistan, pakistan china, winter olympics 2022, World Hindi News, World News in Hindi, xi jinping, इमरान खान, चीन, पाकिस्तान, विंटर ओलंपिक्स, शीतकालीन ओलंपिक