मिस यूनिवर्स 2021 का ताज भारत की हरनाज संधू को ने अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ भारत का 20 सालों का इंतजार भी पूरा हुआ। इससे पहले सुष्मिता सेन ने साल 2000 मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। इस साल 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट 12 दिसंबर को इजराइल में हुआ। 75 प्रतिभाशाली महिलाओं में से टॉप 3 में भारत की हरनाज संधू ने भी अपनी जगह बनाई। साउथ अफ्रीका की लालेला मसवाने सेकेंड रनरअप रही और पराग्वे री नागिया फरेरा को फर्स्ट रनर अप घोषित किया गया। इन दोनों सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए भारत की हरनाज संधू मिस यूनिवर्स विजेता बनी। सोशल मीडिया पर मिस यूनिवर्स 2021 फिनाले की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में हरनाज बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
हरनाज सीक्वेंस गाउन में बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। उनके चेहरे की मुस्कान उन्हें और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही थी। मॉडल और मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू चंडीगढ़ के एक पंजाबी परिवार से आती हैं। डांस, घुड़सवारी और घूमना उनके शौक हैं। हरनाज महिला अधिकारों पर अपनी मजबूत राय रखती हैं और फाइनल में एक सवाल के जवाब महिलाओं के अधिकारों के ऊपर अपने मजबूत विचार रखने के बाद, हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स का विजेता घोषित किया गया।
मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद संधू की ताजपोशी इस कार्यक्रम में मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने की। बॉलीवुड की दिया मिर्जा भी इस समारोह का हिस्सा बनने पहुंचीं थी। उर्वशी रौतेला ने इस बार Miss Universe 2021 के कॉन्टेस्ट को जज किया।
