बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Thu, 20 Jan 2022 05:40 PM IST
सार
Gold Silver Latest Price Update: राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना 415 रुपये की तेजी के साथ 48,327 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, पिछले कारोबारी दिन में यह कीमती पीली धातु 47,912 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार कि यह बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में रात भर की तेजी को दर्शाता है।
gold silver
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
ख़बर सुनें
विस्तार
चांदी के भाव ने पकड़ी रफ्तार
चांदी की कीमत कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही है और गुरुवार को 64 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई। आज चांदी 858 रुपये की तेजी के साथ 64,429 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी दिन में 63,571 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ये रहा हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,841 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट 24.13 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 415 रुपये की तेजी आई, जो रुपये की मजबूती के बावजूद कॉमेक्स सोने की कीमतों में रात भर की तेजी को दर्शाता है।