बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Mon, 08 Nov 2021 10:33 AM IST
सार
एमसीएक्स पर सोना वायदा भाव सोमवार को 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 48,132 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 64,825 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।
सोना, चांदी और कच्चा तेल
– फोटो : pixabay
ख़बर सुनें
विस्तार
चांदी की कीमतों में भी आई चमक
चांदी का वायदा भाव सोमवार को 0.77 फीसदी बढ़कर 64,825 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। भारत में शुक्रवार को सोना 0.8 फीसदी चढ़ा था जबकि चांदी 0.3 फीसदी चढ़ा था। वैश्विक बाजारों में आज सोना दो महीने के उच्च स्तर के करीब था, जो शुक्रवार की मजबूत बढ़त को बढ़ाता है।
वैश्विक बाजारों में आज सोने-चांदी की कीमत
वैश्विक बाजारों में शनिवार को हाजिर सोना 0.1 फीसदी बढ़कर 1,817.65 डॉलर प्रति औंस हो गया। अन्य कीमती धातुओं में हाजिर चांदी 0.3 फीसदी की बढ़त पाकर 24.25 डॉलर प्रति औंस हो गई।
यहां जाने अपने शहर में सोने-चांदी की कीमतें
देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है।आप अपने शहर सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा। इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे।