ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Sun, 17 Apr 2022 12:26 AM IST
सार
करियर हो या फिर कारोबार इस सप्ताह योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने पर लाभ होगा, अन्यथा आपके बने-बनाए काम भी अटक सकते हैं। व्यवसाय में अपनी कार्यक्षमता के अनुसार ही कार्य को विस्तार देने की सोचें। लोगों के बहकावे में आकर कोई बड़ा निर्णय लेने की गलती बिलकुल न करें।
Gemini Weekly Horoscope
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में ही जीवन से जुड़ी कुछ कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी समस्या का समाधान खोजते समय आपको स्वजन की भावनाओं की अनदेखी करने से बचना हो। ऐसे में किसी भी मसले को शान्तिपूर्वक सुलझाने का प्रयास करें। करियर हो या फिर कारोबार इस सप्ताह योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने पर लाभ होगा, अन्यथा आपके बने-बनाए काम भी अटक सकते हैं। व्यवसाय में अपनी कार्यक्षमता के अनुसार ही कार्य को विस्तार देने की सोचें। लोगों के बहकावे में आकर कोई बड़ा निर्णय लेने की गलती बिलकुल न करें। सप्ताह के उत्तरार्ध में घर के किसी वरिष्ठ सदस्य की सेहत आपकी चिंता का बड़ा विषय बन सकती है। इस दौरान किसी मांगलिक कार्यों में सहभागिता करने का अवसर प्राप्त होगा। कठिन समय में आपका लव पार्टनर आपकी ताकत बनेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। महिलाओं का अधिकांश समय धार्मिक कार्यों में बीतेगा।
