बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Wed, 09 Feb 2022 12:23 PM IST
सार
SC Issues Notice To Future Group: एफआरएल-रिलायंस विलय सौदे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फ्यूचर ग्रुप को नोटिस जारी किया। इस मध्यस्थता पर हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ डाली गई अमेरिकी ई-कॉमर्स प्रमुख अमेजन की याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट आगामी 23 फरवरी को सुनवाई करेगा।
एफआरएल-रिलायंस विलय सौदे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फ्यूचर ग्रुप को नोटिस जारी किया। इस मध्यस्थता पर हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ डाली गई अमेरिकी ई-कॉमर्स प्रमुख अमेजन की याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट आगामी 23 फरवरी को सुनवाई करेगा।
अमेजन-फ्यूचर के बीच क्या है विवाद
अमेजन ने 2019 में 1500 करोड़ रुपये में फ्यूचर कूपन (फ्यूचर ग्रुप की होल्डिंग कंपनी) में 49% हिस्सेदारी खरीदी थी। इस डील के तहत अमेजन को 3 से 10 साल के अंदर फ्यूचर रिटेल में हिस्सेदारी खरीदने का भी अधिकार मिल गया था, लेकिन 2020 में फ्यूचर ग्रुप ने अपने रिटेल, होलसेल और लॉजिस्टिक्स बिजनेस को रिलायंस रिटेल को 24,713 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा कर दी। अमेजन की ओर से इस डील पर आपत्ति जताई गई, जिसके बाद से यह विवाद खड़ा हो गया।
विस्तार
एफआरएल-रिलायंस विलय सौदे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फ्यूचर ग्रुप को नोटिस जारी किया। इस मध्यस्थता पर हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ डाली गई अमेरिकी ई-कॉमर्स प्रमुख अमेजन की याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट आगामी 23 फरवरी को सुनवाई करेगा।
अमेजन-फ्यूचर के बीच क्या है विवाद
अमेजन ने 2019 में 1500 करोड़ रुपये में फ्यूचर कूपन (फ्यूचर ग्रुप की होल्डिंग कंपनी) में 49% हिस्सेदारी खरीदी थी। इस डील के तहत अमेजन को 3 से 10 साल के अंदर फ्यूचर रिटेल में हिस्सेदारी खरीदने का भी अधिकार मिल गया था, लेकिन 2020 में फ्यूचर ग्रुप ने अपने रिटेल, होलसेल और लॉजिस्टिक्स बिजनेस को रिलायंस रिटेल को 24,713 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा कर दी। अमेजन की ओर से इस डील पर आपत्ति जताई गई, जिसके बाद से यह विवाद खड़ा हो गया।
Source link
Like this:
Like Loading...
amazon group, Business Diary Hindi News, Business Diary News in Hindi, Business Hindi News, Business news, business news hindi, Business News in Hindi, frl reliance merger, Future group, india news, news in hindi, sc, sc issues notice to future group, sc on plea of amazon, supreme court, supreme court of india, अमेजन की याचिका, फ्यूचर ग्रुप को नोटिस, फ्यूचर-रिलायंस सौदा, सुप्रीम कोर्ट