स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Fri, 29 Oct 2021 12:27 AM IST
सार
फ्रेंच बैडमिंटन ओपन में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन मिलाजुला रहा। युवा शटलर लक्ष्य सेना ने एकल स्पर्धा में दूसरे दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और तीसरे दौर में पहुंचे।
फ्रेंच बैडमिंटन ओपन में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन मिलाजुला रहा। युवा शटलर लक्ष्य सेना ने एकल स्पर्धा में दूसरे दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और तीसरे दौर में पहुंचे। उन्होंने गुरुवार को सिंगापुर के लोह केएन येव को 40 मिनट में ही 21-17, 21-13 से हराकर बाहर किया।
हालांकि अन्य मुकाबलों में भारत को निराशा हाथ लगी। अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसाईराज रंकिरेड्डी की जोड़ी को मिश्रित युगल स्पर्धा के अंतिम 16 में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को प्रवीण जॉर्डन और मेलती ओक्टावियंती की इंडोनेशियाई जोड़ी के हाथों 21-15, 17-21, 19-21 से शिकस्त मिली। भारतीय जोड़ी ने पहले गेम में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की लेकिन विपक्षी खिलाड़ियों ने वापसी की और अगले दोनों गेम जीतकर मैच अपने नाम किया।
पुरुषों के एकल मुकाबले में समीर वर्मा इंडोनेशिया के शेसर हिरेन के साथ मुकाबले में रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर हुए। वह दूसरे गेम में तब हटे जब स्कोर 16-21, 21-12 था।
इनके अलावा, इससे पहले भारत की स्टार शटलर और दो बार की ओलंपियन पीवी सिंधु ने डेनमार्क की जुली जैकोब्सन को 21-15, 21-18 से हराया और दूसरे दौर में पहुंचीं। जबकि लंदन ओलंपिक की मेडलिस्ट साइना नेहवाल को चोट के कारण मजबूरन रिटायर होना पड़ा।
विस्तार
फ्रेंच बैडमिंटन ओपन में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन मिलाजुला रहा। युवा शटलर लक्ष्य सेना ने एकल स्पर्धा में दूसरे दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और तीसरे दौर में पहुंचे। उन्होंने गुरुवार को सिंगापुर के लोह केएन येव को 40 मिनट में ही 21-17, 21-13 से हराकर बाहर किया।
हालांकि अन्य मुकाबलों में भारत को निराशा हाथ लगी। अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसाईराज रंकिरेड्डी की जोड़ी को मिश्रित युगल स्पर्धा के अंतिम 16 में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को प्रवीण जॉर्डन और मेलती ओक्टावियंती की इंडोनेशियाई जोड़ी के हाथों 21-15, 17-21, 19-21 से शिकस्त मिली। भारतीय जोड़ी ने पहले गेम में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की लेकिन विपक्षी खिलाड़ियों ने वापसी की और अगले दोनों गेम जीतकर मैच अपने नाम किया।
पुरुषों के एकल मुकाबले में समीर वर्मा इंडोनेशिया के शेसर हिरेन के साथ मुकाबले में रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर हुए। वह दूसरे गेम में तब हटे जब स्कोर 16-21, 21-12 था।
इनके अलावा, इससे पहले भारत की स्टार शटलर और दो बार की ओलंपियन पीवी सिंधु ने डेनमार्क की जुली जैकोब्सन को 21-15, 21-18 से हराया और दूसरे दौर में पहुंचीं। जबकि लंदन ओलंपिक की मेडलिस्ट साइना नेहवाल को चोट के कारण मजबूरन रिटायर होना पड़ा।
Source link
Like this:
Like Loading...